Action : ठगी में इस्तेमाल फर्जी नंबरों पर कार्रवाई शुरू, 350 से ज्यादा सिमकार्ड ब्लॉक या फिर सीधे बंद

रायपुर। ऑनलाइन ठगी (online fraud)के बढ़ते मामलों में इस्तेमाल फर्जी सिमकार्ड (SIM cards)को लेकर पुलिस ( police) ने सख्ती तेज कर दी है। वारदात में इस्तेमाल फर्जी नंबरों को बारी-बारी से ब्लॉक किया जा रहा है। अभी तक पुलिस (police ) ने नंबरों को ब्लॉक कराते हुए लगभग 350 सिम बंद करा दिया है। पश्चिम बंगाल, राजस्थान के 95 और हरियाणा के मेवात के सिम शामिल हैं। रायपुर साइबर सेल (Cyber Cell)ने लगभग 500 फोन नंबरों को बंद कराने की प्रक्रिया तेज की है। इसके पहले 26 सितंबर को फर्जी नंबरों के जरिए साइबर ठगी की खबर हरिभूमि ने प्रकाशित की थी।
साइबर सेल के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ठगी की घटनाएं रोकने के लिए पिछले साल ठगों के सिम और खाते ब्लाक करने के निर्देश जारी किए हैं। उसी कड़ी में अब छानबीन तेजी से चल रही है। । इसी साल आठ माह में 500 से ज्यादा फोन नंबर साइबर सेल को जांच के लिए मिले हैं, जिनमें से अभी 350 सिमकार्ड को बंद कर दिया गया है। ठग रोज नए-नए मोबाइल नंबरों से फोन कर ठगी कर रहे हैं, जिन पर भी नजरें तेज की गई है।
नुकसान से बचने तुरंत करें शिकायत
ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस व केंद्रीय गृह विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है। इसके अलावा 0771-4247107 और 9479191019 वाट्स एप नंबर जारी किया गया है। साइबर ठगी के संदेह होने के बाद पीड़ित किसी भी समय यहां शिकायत दर्ज करा सकते हैं। तुरंत फेक सिम कार्ड के वेरिफिकेशन के बाद कार्रवाई होगी। www.cybercrime.gov.in में भी ऑनलाइन शिकायत के लिए पोर्टल उपलब्ध है।
किराए पर नंबर लेकर उससे ठगी की वारदातें
अभी तक अलग-अलग जगह से ठगों को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर साइबर यूनिट की कार्रवाई में दिल्ली के दो ठग पकड़े गए हैं। जब इनके पास मिले सिम कार्ड और बैंक खातों की जांच हुई, तब इसके फर्जी होने का पता चला है। आरोपी किराए में सिम कार्ड नंबर लेकर उसके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।
छानबीन कर बंद करा रहे
रायपुर के साइबर प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि, आरोपियों के पकड़े जाने पर उनके पास से बरामद मोबाइल नंबरों की छानबीन कर उसे बंद करा रहे है। आठ से नौ महीने में अभी तक 350 फोन नंबरों को बंद करा चुके है। केंद्रीय ग्रह विभाग की ओर से मिले दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई शुरू की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS