Action : यहां भी एक्टिव हुआ प्रशासन, अवैध कब्जाधारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में विधानसभा चुनाव (assembly elections)के परिणाम जारी होने के बाद से ही प्रशासन (administration) के द्वारा अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की शुरुआत राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हो चुकी है। बलौदाबाजार (Balodabazar)में भी जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। अल्टीमेटम देने के बाद अवैध कब्जा पर जिला प्रशासन (district administration)ने बुलडोजर (bulldozers)चलाने की शुरुआत कर दी है।
सोमवार की शाम नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने नगर के रिसदा रोड स्थित अवैध चखना सेंटर सहित आस पास के अतिक्रमण को हटाया। इसके साथ ही शहर के मुख्य सब्जी बाजार स्थित मटन मार्केट के दुकानों को 24 घंटे के भीतर हटाने एवं प्रस्तावित नवीन मटन मार्केट में शिफ्ट होने के निर्दश सभी दुकानदारों को दिए गए थे। जिसके बाद आज सुबह प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मटन मार्केट को खाली करा दिया है। कार्रवाई के डर से बाकी व्यापारी स्वयं ही अपना टपरा हटाने लगे थे। वही कई व्यापारियों का कहना है की प्रशासन ने बिना अल्टीमेटम के ही तोड़ फोड़ शुरू कर दिया है।
जारी रहेगी सख्त कार्रवाई
सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने बताया है की अतिक्रमित जगहों का चिन्हांकन कर लिया गया है। आने वाले 2-3 दिनों में लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर चंदन कुमार ने अभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए है अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करे एवं इसकी जानकारी निर्धारीत माध्यम से जिला कार्यालय को दी जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS