नप गए डिप्टी कलेक्टर और सीईओ : क्षेत्र के सरपंचों ने खोल रखा था इनके खिलाफ मोर्चा...

आशीष कुमार गुप्ता/बतौली- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली जनपद पंचायत में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय मरकाम का कार्य करने के तरीके से नाखुश रहने वाले 27 पंचायतों के सरपंचों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंप दिया था। जिसमें कहा गया है कि, जनपद सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। इसके बाद कार्रवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर को बतौली के जिला कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। जबकि सीतापुर के जनपद सीईओ जय गोविंद गुप्ता को बतौली जनपद पंचायत में अतिरिक्त सीईओ का पद दिया गया है।
सीईओ को कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी...फिर क्यों बदला
गौरतलब है कि जनपद पंचायत बतौली के पूर्व सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव अप्रैल के महीने में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से लंबी छुट्टी में चले गए थे। इन्हें 5 मई को जनपद बतौली में प्रभार लेना था। उसके पूर्व ही जिला प्रशासन ने 28 अप्रैल को सीईओ संजय मरकाम को बतौली के नवनियुक्त कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन इनके कार्य करने के तरीके से सरपंच खुश नहीं थे, जिसके चलते सीईओ को तत्काल हटाने की मांग की गई थी।


डिप्टी कलेक्टर को हटाने की असली वजय क्या है...
बता दें, सरपंचों की तरफ से खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत को दिये गए ज्ञापन मे साफ तौर पर लिखा है कि, वर्तमान सीईओ संजय मरकाम ने ग्राम पंचायत में 3 या 4 महीने पहले किये गये निर्माण कार्य को लेकर जांच और गुड़वत्ताहीन कहकर सरपंचों को नोटिस दिया था। इसके बाद धारा 140 के तहत कार्यवाही होने के डर से सरपंचों ने सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की और खाद्य मंत्री भगत को ज्ञापन सौंप दिया। वहीं खाद्यमंत्री भगत ने सरपंचों का मान रखने के लिए ज्ञापन पर तत्काल कार्यवाही की और डिप्टी कलेक्टर को जिला कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया।
कार्यपालन अधिकारी के भरोसे कब तक चलेगा काम...
अब बड़ा सवाल यह है कि, जनपद पंचायत बतौली मे प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के भरोसे कब तक काम चलेगा, यहां पर 42 ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओ का संचालन कैसे होगा विकासखंड बतौली के सभी पंचायतो में निर्माण कार्य चल रहा है। अधिकारीयों और कर्मचारियो की कमी से निर्माण कार्य की जांच जनपद में बैठकर की जाती है। अधिकारियों के औचक निरीक्षण के अभाव में निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल कितना रखा जाता यह सोचने वाली बात है। फिलहाल प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जय गोविंद गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS