जंगल में अतिक्रमण पर कार्रवाई : समझाने के बाद भी नहीं माने तो वन विभाग ने 29 महिलाओं, 19 पुरुष और 17 बच्चों को किया गिरफ्तार..

राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 155 आमाकोनी में कब्जा करने गये ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों को गिरफ्तार कर वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद में रखा गया है। जहां वन विभाग ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आगे कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, आमाकोनी सर्किल के कक्ष क्रमांक 155 जो 221 हेक्टेयर मे फैला है। जहां मिश्रित झाड़ीया है, वहा इसके 7 हेक्टेयर मे ग्राम फुलझर के ग्रामीण पेड़ो को काटकर मेढ़ बना रखा था। वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया पर ग्रामीण मानने को तैयार नही थे। इसके बाद वन अमले ने 46 ग्रामीणों को जिसमे 29 महिलाएं, 19 पुरुष और 17 ग्रामीण बच्चे शामिल है। उन्हें गिरफ्तार कर वन प्रशिक्षण शाला महासमुंद लाया गया। उन्हें स्वास्थ्य परिक्षण कराकर वन अधिनियम की धारा के तहत न्यायालय मे पेश भी किया जाएगा।
मेढ़ बनाकर खेती कर रहे है
ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास जमीन का एक टुकडा भी नही है और इन्ही जंगलों से उनका भरण पोषण होता है इसलिये मेढ़ बनाकर खेती कर अपना गुजारा करते हैं। वहीं वन विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि ग्रामीणो ने यहां कब्जा किया समझाने पर भी ये लोग नहीं मान रहे है, इसलिए ये कार्रवाई की जा रही है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS