अवैध कोयला भंडारण पर कार्रवाई : जागा जिला प्रशासन, छापा मारकर 40 टन कोयला और दस्तावेज जब्त

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अवैध कोयला भंडारों पर जिला प्रशासन ने लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। यह कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। शिकायतों पर संयुक्त टीम बनाकर कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान 2 जगहों पर कार्रवाई कर 40 टन कोयला, चार मोटरसाइकिलें, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और दस्तावेज जब्त किया गया।
झाड़ियों के आस-पास छिपाकर रखा गया था अवैध खनिज
मिली जानकारी के अनुसार, करतला में खान ढाबे के पीछे झाड़ियों के आस-पास लगभग 10 टन और चांपा में वीरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में लगभग 30 टन अवैध कोयला भंडारण पाया गया। मजदूरों ने जैसे ही पुलिस-प्रशासन की टीम देखी, वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। यहां कोयले से भरी एक गाड़ी और 4 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई है। इसके अलावा तौल कांटा बाट, कोयला खरीद-बिक्री, मजदूरों के भुगतान और पैसों के लेन-देन से संबंधित रजिस्टर को भी टीम ने जांच के लिए जब्त कर लिया है।
कोयले का अवैध भंडारण
दरअसल, दस्तावेजों को जांच के लिए खनिज कार्यालय भेज दिया गया है और गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे को करतला थाने में रखा गया है। तहसील करतला के ग्राम चांपा में वीरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में भी अवैध रूप से कोयले का भंडारण किया जा रहा था तब 30 टन कोयले को जब्त किया गया है। SDM सीमा पात्रे ने बताया कि लगातार उन्हें ग्राम चांपा और करतला में अवैध कोयला भंडारण को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसके बाद छापेमार कार्रवाई के दौरान जमीन मालिक खनिज से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकते है।
विभागीय कार्रवाई जारी
एसडीएम ने बताया की दोनों जगहों पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान पाए गए कोयले को जब्ती कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में राजस्व विभाग से तहसीलदार मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार लखेश्वर सिदार, खनिज विभाग से खनिज निरीक्षक जीत चंद्राकर एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल है।
Tags
- Illegalcoal reserves
- action
- 40 ton coal
- document
- seized
- Korba
- Chhattisgarh
- district administration
- collector
- four motorcycles
- electronic fork Kartla
- Mines
- Dhaba
- Champa
- Virendrasingh
- Coal storage
- Laborers
- SDM Seemapatre
- Revenue Department
- TehsildarMukeshdewangan
- Deputy TehsildarLakheshwarsidar
- Mineral Department
- Inspector
- Jeetchandrakar
- Police
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS