अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई : दो ट्रेक्टर ट्राली में लोड 200 पैकेट धान जप्त....

अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई : दो ट्रेक्टर ट्राली में लोड 200 पैकेट धान जप्त....
X
कृषि उपज मण्डी बसना एवं खाद्य विभाग के संयुक्त टीम की अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध धान दूसरे के पट्टा में धान खपाने के उद्देश्य से धामनघुटकुरी में लाया गया था पढ़िए पूरी खबर ...

मनहरण सोनवानी-महासमुंद (बसना)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना में कृषि उपज मण्डी बसना एवं खाद्य विभाग के संयुक्त टीम की अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध धान दूसरे के पट्टा में धान खपाने के उद्देश्य से धामनघुटकुरी में लाया गया था। बताया जा रहा है कि बिरेन्द्र साहू के बाड़ी में दो ट्रेक्टर ट्राली में लोड 200 पैकेट धान को जप्त कर कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बिरेन्द्र साहू की बाड़ी से ट्राली में लोड कर 200 पैकेट धान गोहेदादर से धामनघुटकुरी लाया गया था। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से धान को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गई। बताया जा रहा है कि धान और ट्रेक्टर ट्राली को ग्रामीणों के सहयोग से धान उपार्जन केन्द्र धामनघुटकुरी में लाकर खरीदी प्रभारी को सौप दिया गया।




Tags

Next Story