कार्रवाई : बंद पड़ी बोरवेल को लेकर डायरेक्टर की पड़ी फटकार तो हरकत में आया ठेकेदार, महीनों से बंद पड़ी पाइप लाइन सुधारी गई

यशवंत गंजीर-कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद में जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार के काम में विभिन्न प्रकार की लापरवाही उजागर होने पर डायरेक्टर आलोक कटियार ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। हरिभूमि डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसका असर सप्ताह भर के भीतर ही देखने को मिल रहा है। ठेकेदार ने इस मामले में आवश्यक सुधार कार्य कर वार्डवासियों की समस्याओं का समाधान किया और उन्हें पेयजल की समस्या से निजात दिलाई है।
बता दें कि 17 फरवरी को कुरुद अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलरदोना और परेवाडीह में जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के विस्तार में लापरवाही और ग्रामीणों की शिकायत के बाद जेजेएम के डायरेक्टर ने पीएचई के अधिकारी को फटकार लगाई। इसके बाद जिम्मेदार लोगों ने पाइप लाइन बिछाई कार्य में बरती गई लापरवाही को ठीक किया और अवैध कनेक्शनों को काट कर महीनों से बंद पड़े बोरवेल्स में ट्यूबवेल लगाया गया और वार्डवासियों को पेयजल मुहैया कराया।
एक सप्ताह के भीतर ठीक करने का था निर्देश
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले जिले के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर जेजेएम के डायरेक्टर कटियार ने वार्डवासियों और पत्रकारों की मौजूदगी में बंद पड़े कलार पारा के बोरवेल को जल्द सुधार कर ग्रामीणों को हो रही जल समस्या को दूर करने, गांव में जगह-जगह दिए गए अवैध नल कनेक्शन को बंद करने और पाइप लाइन को मापदंड के अनुरूप सहीं गहराई में बिछाने के सख्त निर्देश दिए थे। अब ठेकेदार ने इस समस्या का समाधान कर लिया है।
ग्रामीणों ने कहा अब मिल रहा है पर्याप्त पानी
पूर्व सरपंच दशोदा बाई ने कहा कि महीनों से बंद पड़े ग्राम के पुराने पेय जल आपूर्ति वाले मोटर पंप की शिकायत जल जीवन मिशन के डायरेक्टर आलोक कटियार से की गई थी। ग्रामीण प्रेमिन सिन्हा और ईश्वरी सिन्हा ने बताया कि हमारे मोहल्ले के साथ-साथ पानी टंकी वाले मोहल्ले में पाइप लाइन सहीं तरीके से बिछाए जाने के बाद जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा था, अब वहां भी पानी पर्याप्त ढंग से मिल रहा है। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करने की मांग भी की है। हालांकि अभी भी पीएचई को नये ट्यूबवेल लगे स्थान को और अधिक दुरुस्त करने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS