दिखने लगी राजीव युवा मितान क्लबों की एक्टिविटीज : सूरजपुर जिले के इस गांव में क्लब ने रखा अनूठा आयोजन

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गांव-गांव में जिस उद्देश्य को लेकर राजीव युवा मितान क्लब गठन की शुरुआत की, वह अब धरातल पर दिखने लगा है। कुछ इलाकों के गांवों में इन क्लबों ने काम करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला है सूरजपुर जिले में। जिले के प्रतापपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चांचीडौड में राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं ने एक नई पहल की है। इसमें ग्राम पंचायत चांचीडौड के स्कूल में बच्चों को खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दैनिक चर्चा और लगातार फैल रही मलेरिया जैसी बीमारी की रोकथाम के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
क्लब के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, स्कूलों से आये हुये पहली से दसवीं तक के सभी बच्चों को खेल खिलवाया गया। आंगनबाड़ी वाले बच्चों को जलेबी खेल खिलवाया गया। कक्षा दूसरी से दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं को 100 मीटर दौड़ कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़, क्रिकेट का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतिभागी को इनाम से पुरस्कृत किया गया। राजीव युवा मितान चांचीडौड के अध्यक्ष गौरी शंकर सोनी ने बौध्दिक चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि, खेल जीवन का एक हिस्सा है और उससे होने वाले लाभ को बताया। सर्दी बुखार मलेरिया से भी सुरक्षित रहने की सलाह दी।

खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई
छात्र-छात्राओं, ग्रामवासियों और शिक्षकों के खाने-पीने की व्यवस्था भी क्लब ने की थी। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान रामचंद्रिका, ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि ने जरिये कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक कुमार, आदि सदस्यों के कार्यक्रम किया। सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार राज्य सरकार की चलाई गई योजना से सभी ग्रामवासी खुश हैं और मुख्यमंत्री का इस योजना के लिए सभी ने आभार जताया।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS