अड़े आंदोलनकारी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं अब सरकारी नोटिस को आग के हवाले करने की तैयारी में, 20 को सीएम हाउस मार्च

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को लेकर प्रशासन से सख्ती दिखाई है। कलेक्टर दर पर वेतन समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 48 घंटे के भीतर काम में वापस लौटने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के बावजूद अगर हड़ताल बंद न करने पर नौकरी से निकालने और सैलरी रोकने की बात कही गई है। वहीं मानदेय का भुगतान लंबित रखा जाएगा। लेकिन इन सबके बीच भी और 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी को बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर कर्मचारी नोटिस की कॉपियां जलाकर प्रदर्शन करेंगे। 20 फरवरी को रैली निकालकर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सीएम हाउस तक रैली निकालेंगे। एक लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल होगें है।
6 सूत्रीय मांगो को लेकर खोला है मोर्चा
- सहायिका कलेक्टर दर पर वेतन
- सुपरवाइजर पद पर -शत-प्रतिशत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेने
- कार्यकर्ताओं को प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के रूप में दर्जा दिए जाने
- मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी करने
- सेवा वृद्धि के बाद 5 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाने की मांग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS