CG News : अडानी फाउंडेशन ने इस गांव में खोला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

रायपुर। अडानी फाउंडेशन द्वारा जिले के तिल्दा विकासखंड के ग्राम रायखेड़ा में सिलाई प्रशिक्षण एवं वस्त्र उत्पादन केंद्र की शुरुआत की गयी है। अडानी फाउंडेशन द्वारा इस वस्त्र उत्पादन केंद्र में 50 सिलाई मशीन लगायी गई है जिसमें गांव की महिलाएं प्रतिदिन केंद्र में सिलाई कर अपने गांव में ही रोजगार से जुड़ कर कमाई कर परिवार का पालन पोषण कर सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि, अडानी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर,रायखेड़ा में शुरू किए गए इस केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुमन देवव्रत नायक - अध्यक्ष जनपद पंचायत, तिल्दा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा देवव्रत नायक, ठाकुर राम वर्मा - अध्यक्ष मनवा कुर्मी समाज, तिल्दा, संतोष कुर्रे - प्रतिनिधि सरपंच, ग्राम पंचायत, रायखेड़ा, रामभव गट्टू - स्टेशन हेड, अडानी पावर लिमिटेड सहित पंचगण, अदाणी फाउंडेशन के सदस्य एवं लाभार्थी महिलायें उपस्थित थीं।
लोगों ने किया धन्यवाद ज्ञापित
कार्यक्रम में अपने वक्तव्य पर ठाकुर राम वर्मा ने गांव की महिलाओं को आजीविका के उन्नयन हेतु शुरू किए जा रहे सिलाई केंद्र में ज्यादा से ज्यादा समय और कड़ी मेहनत कर अपनी जीवन शैली को उत्कृष्ट बनाने की बात कही। वहीं अडानी पॉवर लिमिटेड के स्टेशन हेड रामभव गट्टू ने उपस्थित महिला लाभार्थीयों को सम्बोधित करते हुए अदाणी समूह की सामाजिक सहभागिता के तहत आजीविका उन्नयन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बताते हुए उन्हें केंद्र से अधिक से अधिक आय अर्जित कर समाज और जिले में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। अंत में सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे ने अडानी पावर लिमिटेड, का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। अडानी फाउंडेशन द्वारा अडानी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के आसपास के ग्रामों रायखेड़ा, चिचोली, गैतरा, भाटापारा, गौरखेड़ा, ताराशिव, इत्यादि गांव में आजीविका उन्नयन सहित गुणवत्ता युक्त शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS