2 व्यवसायियों के ठिकानों पर प्रशासन व खाद्य सुरक्षा टीम ने मारा छापा, लोकल नामों की सॉफ्ट ड्रिंक की खेप बरामद

2 व्यवसायियों के ठिकानों पर प्रशासन व खाद्य सुरक्षा टीम ने मारा छापा, लोकल नामों की सॉफ्ट ड्रिंक की खेप बरामद
X
सॉफ्ट ड्रिंक निर्माण के लिए उपयोग की जा रही सामग्रियों का सैम्पल लेकर लैब भेजा गया है, जहां उनकी जांच की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर-

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में प्रशासन व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने नगर के 2 व्यवसायियों के घर पर छापेमार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई करते हुए सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलें, मशीन सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्रियां बरामद की गई है। साथ ही सॉफ्ट ड्रिंक के सैम्पल लेकर जांच हेतु लैब भेजा गया है, तब तक के लिए दोनों ही संस्थानों के संचालकों को निर्माण कार्य पूर्णतः बन्द रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

कोंडागांव जिले के केशकाल नगर में छापे के दौरान उक्त स्थल से बड़ी मात्रा में लोकल नामों की सॉफ्ट ड्रिंक की खेप बरामद हुई है, जिसे गांव-गांव भेज कर खपाने के लिए पैक करके रखा गया था। आश्चर्य की बात यह है कि इन बोतलों में न तो उत्पादन का दिनांक अंकित किया गया है न ही समाप्ति समय।

इस दौरान केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि दोनों ही जगहों पर सॉफ्ट ड्रिंक बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली खाद्य वस्तुएं प्रथम दृष्टया मानकों के अनुरूप पाया गया है। लेकिन इन वस्तुओं को कितनी मात्रा में मिश्रित किया जाता है तथा इसमें अन्य किसी प्रकार की सामग्री मिलाई गयी है। इसके जांच के लिए सॉफ्ट ड्रिंक निर्माण के लिए उपयोग की जा रही सामग्रियों का सैम्पल लेकर लैब भेजा गया है, जहां उनकी जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने तक दोनों ही जगहों पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

Tags

Next Story