कब्र खोदकर प्रशासन ने निकाली लाश, पूर्व सरपंच की बहू की मौत मामले में नया मोड़

धरसींवा। पूर्व सरपंच की बहू की संदिग्ध मौत में नया मोड़ आया है। मृत महिला के पिता के गंभीर आरोप लगाने के बाद पांच दिन पहले दफनाई गई लाश को फिर से निकाला गया और श्मशान घाट में ही पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात था।
दरअसल ग्राम पंचायत पवनी की ज्योति बंजारे पति बसंत कुमार बंजारे की सप्ताह भर पूर्व तबियत बिगड़ने से खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी बीते 21 सितंबर को मौत हो गई। जिसका क्रियाकर्म ग्राम के ही श्मशान घाट में 22 सितंबर को किया गया था।
युवती के पिता ने इसे संदिग्ध मौत होने की बात कहते हुए सिलयारी पुलिस के समक्ष पोस्टमार्टम करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद शनिवार को तहसीलदार और पुलिस बल के बीच शव को निकाल कर डॉक्टरों की टीम ने स्थल पर ही पोस्टमार्टम कर शव को फिर से दफनाया।
धरसींवा थाना के अंतर्गत सिलयारी चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पवनी निवासी ज्योति बंजारे पति बसंत बंजारे की बीते दिनों अचानक तबियत बिगड़ने से खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी 21 सितंबर को मौत हो गई। मृत युवती का मायका ग्राम औरेठी थाना सिमगा है। युवती के पिता राम दास जांगड़े ने बेटी की मौत को संदेह बताते हुए सिलयारी पुलिस चौकी में शव को पोस्टमार्टम कर न्यायिक जांच की मांग की थी।
तहसीलदार और पुलिस बल के बीच हुई कब्र की खुदाई
महिला के पिता की गुहार के बाद सिलयारी पुलिस ने रायपुर एसडीएम की अनुमति ले कर 26 सितंबर को तहसीलदार सृजन सोनकर,धरसींवा थाना प्रभारी नरेन्द्र बंछोर,सिलयारी चौकी प्रभारी डीडी कोसले व डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में कब्र की खुदाई कर दुबारा निकाला गया और श्मशान घाट में ही डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव को फिर से दफनाया।
इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि जब महिला अस्पताल आई तो उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की बेहद कमी थी लगभग चार ग्राम ही खून था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS