अवैध गुटखे के परिवहन पर प्रशासन का शिकंजा, ट्रक समेत 36 लाख का सामान बरामद

सूरजपुर। लॉकडाउन के दौरान भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में आज प्रशासन और पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रशासन और पुलिस टीम ने करीब 36 लाख का अवैध गुटखा पकड़ा है। जांच में दस्तावेज पूरे नहीं पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
यह घटना प्रेमनगर के चेक पोस्ट की है, जहां बिलासपुर से आ रही ट्रक को रोक तलाशी ली गई तो उसमें अवैध गुटखा पाया गया। जांच में मुक्कमल दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर चेक पोस्ट में मौजूद टीम ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी। जिस पर प्रेमनगर से तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके पहले ट्रक चालक ट्रक लेकर रघुनाथपुर के एक गोदाम पहुंच कर उक्त 285 बोरा गुटखा को खाली कराने लगा।
मौके पर पहुंची टीम ने एक बार फिर दस्तावेज की मांग की तो चालक ने भैयाथान के दिनेश जनरल स्टोर का माल होना बताया जबकि माल यहां खाली करने के सवाल पर चालक सकपका गया। जिस पर टीम ने ट्रक जब्त कर लिया और थाने ले आये। ट्रक में करीब 36 लाख का गुटखा होने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं बिल में भी झोल झाल नजर आ रहा है। बिल में 23 लाख का माल अंकित है जबकि ट्रक में 36 लाख का 285 बोरा गुटखा लोड है। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS