CG News : तीन जानें जाने के बाद जागा प्रशासन, दो दिन के भीतर शहर में लगा स्पीड ब्रेकर

CG News : तीन जानें जाने के बाद जागा प्रशासन, दो दिन के भीतर शहर में लगा स्पीड ब्रेकर
X
मंगलवार को हुई दुर्घटना में भी अपनी दोनों बच्चियों को लेकर उसके पिता स्कूल के लिए रवाना हुए थे तभी बीच रास्ते में ही तेज रफ़्तार ट्रक रौंदते हुए उन्हें निकल गया। पढ़िए पूरी खबर....

श्यामकिशोर शर्मा-राजिम। छत्तीसगढ़ के नवापारा-राजिम में बीते दिनों मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो बच्ची और पिता की मौत हो गई थी। दो दिन के बाद इस मामले को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। गुरूवार को नगर पालिका चौक से लेकर तर्री स्कूल तक चार जगहो पे स्पीड ब्रेकर लगाकर एक बड़ा बोर्ड भी गड़ाया गया है जिसमें लिखा है सावधान आगे विद्यालय है, कृप्या धीमें चलें।


उल्लेखनीय है कि, इस मार्ग पर कई स्कूल और कुलेश्वर नाथ महाविद्यालय है। जहां हजारो की संख्या में लड़के-लड़कियां और छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते-जाते है। ये मार्ग नवापारा-तर्री होते हुए कुरूद-धमतरी को केच करता है। चौड़ा और बहुत ही अच्छा रोड बनने की वजह से लंबी रूट की ट्रके और हाईवा भी सुबह से लेकर देर रात तक दौड़ते रहते हैं। इस रूट पर उड़ीसा, महासमुंद, बलौदाबाजार, खरोरा, आरंग साइड से बड़ी गाड़ियां धमतरी और बस्तर के लिए निकलती है। यह उनके लिए शार्टकट के अलावा ट्रेफिक से मुक्त रोड कहलाता है।

न ट्रैफिक सिंग्नल है और न ही ट्रैफिक पुलिस

इस मार्ग पर दिन भर में सैकड़ो मालवाहक वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते है। शहर के चौक-चौराहो में किसी भी प्रकार से न तो ट्रेफिक का सिग्नल लगा हुआ है और न ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है। लिहाजा ड्रायवर अपनी मनमर्जी चलाते हुए लोगो की जान को जोखिम में डालकर गाड़ियां दौड़ाते रहते है। जबकि होना तो यह चाहिए कि एक जवान चंपारण चौक में दो जवान बस स्टेण्ड चौक में और दो जवानो की डयुटी नगर पालिका तिराहे पे तैनात हो। लेकिन नवापारा थाना में पुलिस स्टाफ की कमी भी इसके आड़े आती है। मंगलवार को हुई दुर्घटना में भी अपनी दोनों बच्चियों को लेकर उसके पिता स्कूल के लिए रवाना हुए थे कि, ट्रक रौंदते हुए इन्हें निकल गया।

लोगों ने किया था 6 घंटे तक चक्काजाम

रोड एक्सीडेंट से आक्रोशित लोगों ने करीब छह घंटे तक चक्काजाम कर दिया था। शहर के भीतर इन दिनो सड़क चौड़ीकरण का काम भी चल रहा है। इस काम के चलते सड़को पे जहां-तहां गिट्टियां,डामर बिखरी पड़ी हुई है। सड़क के बनते तक ये स्वाभाविक भी है। कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक हर वाहनो को रफतार कम करके ही चलना पड़ेगा वर्ना किसी भी दिन इस रूट पर भी बड़ी दुर्घटना के होने से इंकार नही किया जा सकता।

Tags

Next Story