CG Election : प्रशासनिक दावों की खुली पोल, देखिए राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र का हाल... एक सुरक्षाकर्मी तक नहीं

CG Election : प्रशासनिक दावों की खुली पोल, देखिए राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र का हाल... एक सुरक्षाकर्मी तक नहीं
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे से चल रहा है। रायपुर ग्रामीण के गोंदवारा बूथ में मतदाताओं को मतदान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद यहां अव्यवस्थाओं के चलते वोटिंग में काफी विलंब हो रहा है, जिसको लेकर मतदाताओं में गहरी नाराजगी है। बूथ के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं, लाइनों को मैनेज करने के लिए कोई सुरक्षाकर्मी यहां नजर नहीं आ रहा है। वहीं राजनीतिक दलों के लोग लाइनों के बीच में अपने आदमियों को घुसाकर वोटिंग करा रहे हैं। आम लोग मताधिकार का प्रयोग करने की उम्मीद में घंटों से खड़े हैं और मतदान का समय भी समाप्त हो गया है। इस भीड़ ने प्रशासनिक दावों की पोल खोलकर जनता के सामने रख दी है।

Tags

Next Story