20 मई से शुरू होंगे स्कूलों के दाखिले, 15 जुलाई तक दिया जायेगा प्रवेश

20 मई से शुरू होंगे स्कूलों के दाखिले, 15 जुलाई तक दिया जायेगा प्रवेश
X
राज्य में मौजूदा शैक्षणिक सत्र के काेरोना की भेंट चढ़ने के बाद अब अगले शैक्षणिक सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत निजी स्कूलों में छात्रों को प्रवेश देने शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आरटीई सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से प्रारंभ होगी।

राज्य में मौजूदा शैक्षणिक सत्र के काेरोना की भेंट चढ़ने के बाद अब अगले शैक्षणिक सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत निजी स्कूलों में छात्रों को प्रवेश देने शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आरटीई सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से प्रारंभ होगी।

पालकों को एक माह का वक्त आवेदन करने के लिए दिया जाएगा। 15 अप्रैल को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कम संख्या में आवेदन मिलने की स्थिति में पंजीयन तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जाएगी।

मई के पहले पखवाड़े में नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। पहले चरण की लॉटरी व आवंटन प्रक्रिया 17 से 19 मई तक चलेगी। इन सूची में जिनके नाम आएंगे उन्हें 20 मई से 5 जून तक संबंधित स्कूलों में दाखिला लेना होगा। स्कूलों से आरटीई सीटों की जानकारी मंगाई जानी प्रारंभ कर दी गई है।

दूसरे चरण में भी पंजीयन

इस बार पालकों के पास पंजीयन के लिए सिर्फ दो ही मौके होंगे। यदि पहले चरण में पालक पंजीयन नहीं करा सके हैं तो वे दूसरे चरण में पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए 20 मई से 10 जून तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद 11 से 25 जून तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा।

नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद 28 से 30 जून तक फाइनल लॉटरी निकालकर सीटें आवंटित की जाएंगी। 15 जुलाई तक का समय स्कूलों में प्रवेश के लिए दिया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में सूचित कर दिया गया है।

Tags

Next Story