असम के बाद यूपी में मिली मुख्यमंत्री को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, ट्विट कर दी जानकारी

रायपुर। ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी हैं, पार्टी ने भूपेश बघेल के गुणवत्तापूर्ण कामकाजो को देखते हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक का दायित्व सौंपा है। पार्टी में मिली नई जिम्मेदारी को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी ट्विट में लिखा है...
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का पर्यवेक्षक बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन मेरी पूरी कोशिश रहेगी की शीर्ष के नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरा सकूं।
परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प
वही बेमेतरा में आयोजित पत्रकारवार्ता में ढाई-ढाई सवालों के जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ऐसी कोई भी बात नहीं है। पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के चेहरे के पर हल्की मुस्कान देखने को मिली। आपको बता दे कि भूपेश बघेल इससे पहले भी असम विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार की भूमिका निभा चुके है, और अब उन्हें 2022 में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। इसके साथ ही एआईसीसी ने भूपेश बघेल के करीबी रहे सलाहकार राजेश तिवारी को प्रभारी सचिव बनाया गया है उनके मार्गदर्शन में दुसरे सलाहकार विनोद वर्मा की टीम उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ट्वीट...
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 2, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS