कोरोना के बाद साउथ अफ्रीका से छत्तीसगढ़ पहुंचा ये वायरस, जानवरों को बना रहा कमजोर

अंबागढ़ चौकी। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक और वायरस ने राजनांदगांव जिले में दस्तक दी है। यह वायरस इंसानों के लिए नहीं बल्कि मवेशियों की जान का खतरा बन गया है। यह वायरस बड़े पैमाने पर फैल रहा है। लंम्पी स्किन डिजीज नामक वायरस साउथ अफ्रीका से छत्तीसगढ़ पहुंचा है। इसके संक्रमण से अब अंबागढ़ चौकी, छुरिया, मोहला, मानपुर समेत जिले भर के किसानों के मवेशी ग्रसित हो गए हैं। इधर इस वायरस से मवेशियों को बचाने व समुचित इलाज के लिए पशु चिकित्सालयों में दवाई ही उपलब्ध नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अंबागढ़ चौकी, छुरिया, मोहला, मानपुर समेत राजनांदगांव जिले के कई हिस्सों में साउथ अफ्रीका में फैला लम्पी स्किन डिजीज वायरस उड़ीसा के रास्ते छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दस्तक दे चुका है, वायरस की जद में आकर मवेशी भारी तादाद में बीमार पड़ रहे हैं। इधर समुचित इलाज और संक्रमण से बचने के लिए पशु औषधालय में दवाई उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते किसान व ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनके मवेशी अशक्त व बीमार जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
शरीर पर गांठ सूजन बुखार
वनांचल सहित राजनांदगांव जिले में भारी मात्रा में पशुओं को लंम्पी स्किन डिसीज वायरस के प्रकोप में आ गए हैं जिसके चलते शरीर में गांठ सूजन बुखार के बीच बिना किसी इलाज के मवेशी तड़पने लगे हैं।
वायरस तोड़ रहा है शरीर को
बताया गया कि इस वायरस के प्रकोप से मवेशियों की मौत कम हो रही है परंतु गाय, बैल, भैंस और भैंसा को संक्रमण पूरी तरह से तोड़ते हुए अशक्त व कमजोर बना रही है जिसके चलते गोवंश दूध नहीं दे पा रहे हैं और किसानी में उपयुक्त पशु कमजोर हो गए हैं, जो खड़े होने के काबिल नहीं है।
साउथ अफ्रीका से वायरस पहुंचा छत्तीसगढ़
पशु चिकित्सा विभाग ने हरिभूमि को बताया कि पशुओं में पाया जा रहा लंम्पी स्क्रीन डिजीज वायरस साउथ अफ्रीका से उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंच गया है जो बड़े पैमाने पर कोरोना की ही तरह मवेशियों को अपनी जद में ले रहा हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS