थाने में गणना के बाद गश खाकर गिरा हेड कॉन्स्टेबल, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही टूटा दम

थाने में गणना के बाद गश खाकर गिरा हेड कॉन्स्टेबल, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही टूटा दम
X
चकरभाठा थाने में गणना के बाद हेड कॉन्स्टेबल थियोडोर तिर्की(56 वर्ष) गश खाकर गिर पड़े. अस्पताल ले जाते समय थियोडोर तिर्की की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह TI सुनील तिर्की अपने सभी स्टाफ की गणना ले रहे थे.

बिलासपुर. चकरभाठा थाने में गणना के बाद हेड कॉन्स्टेबल थियोडोर तिर्की(56 वर्ष) गश खाकर गिर पड़े. अस्पताल ले जाते समय थियोडोर तिर्की की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह TI सुनील तिर्की अपने सभी स्टाफ की गणना ले रहे थे. गणना के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को टास्क दिया. फिर सभी थाने के अंदर आ गए. इस दौरान हेड कांस्टेबल थियोडोर तिर्की गणना के बाद बाहर टहलते हुए थाना परिसर के पीछे बने खंडहर में यूरिन करने के लिए गए. तभी अचानक बेहोश होकर गिर गए.

उन्हें देखकर एक युवक ने थाने में जाकर इस घटना की सूचना दी. तब दौड़ते हुए थाने के स्टॉफ वहां पहुंचे और उन्हें उठाया गया. उनकी हालत देखकर उन्हें तत्काल इलाज के लिए CIMS ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है यूरिन करते समय उन्हें हार्ट अटैक आया होगा और उनकी मौत हुई होगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद परिजन भी CIMS पहुंच गए हैं. पिता की अचानक मौत के बाद दो बेटों के साथ उनकी मां भी सदमे में है.

Tags

Next Story