जेल से छूटते ही फिर किया कांड : दोस्त के साथ मिल बनाया चोरी का प्लान और सूने मकान से पार कर दिए लाखों के गहने और नगदी

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में पुलिस ने सूने मकान से चोरी करने वाले दो चोरों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी आदतन बदमाश है, जो हाल ही में जेल से छूटा है और इसके बाद घटना को अंजाम दिया। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने 23 मई की रात खुर्सीपार में एक सूने मकान से लाखों के गहने और कैश की चोरी की थी। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई विश्वास चंद्राकर ने बताया कि तेलहा नाला खुर्सीपार निवासी सूरज कुमार चौधरी के घर में 23 मई को किसी ने ताला तोड़कर चोरी कर ली थी। सूरज देर रात घर में ताला लगाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन गया था। जब वह स्टेशन से रात 2.30 बजे घर आया तो देखा कि घर के सामने का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुला हुआ था। अंदर का सामान सभी जगह बिखरा हुआ था।
आलमारी को चेक करने पर पता चला कि उसमें रखे सोने का मांग टीका 1, चेन 1, नाक की नथनी 1, सोने की अंगूठी 3, चांदी का सिक्का 15, चांदी का पायल 1 जोड़ा, बच्चे का चांदी का चुड़ा 4 सहित नगदी 12 हजार रुपए गायब है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्सीपार का निगरानी बदमाश डिल्ला जेल से छूटने के बाद उस रात उसी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखा है। पुलिस आजाद देवार उर्फ डिल्ला को पकड़ कर थाना लाई और उससे पूछताछ की। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी शेख साहील के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन, अंगूठी, बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी डिल्ला ने बताया कि नगदी रकम 12 हजार रुपए उसने खर्च कर दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS