आरक्षण विवाद के बीच व्यापम की पहली भर्ती परीक्षा, 176 केंद्र में 62 हजार 991 युवा हुए शामिल

हरिभूमि न्यूज : रायपुर: आरक्षण विवाद के बीच पहली बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 93.47 प्रतिशत कैंडिडेट्स उपस्थित रहे। प्रश्नों का स्तर अधिक कठिन नहीं होने के कारण परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे खिले रहे। व्यापम की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 80 के करीब ही रहता है। लंबे समय बाद 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी व्यापम की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए। व्यापम ने राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर व अंबिकापुर में केंद्र बनाए थे।
176 परीक्षा केंद्रों में 67 हजार 393 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी। इनमें से 62 हजार 991 ने परीक्षा दिलाई, जबकि 4 हजार 402 अनुपस्थित रहे। रायपुर में बनाए गए 39 केंद्रों में 14 हजार 320 ने परीक्षा दिलाई। गौरतलब है कि पुलिस विभाग के अंतर्गत सूबेदार, उपनिरीक्षक सहित 8 अलग-अलग पदों पर 975 भर्तियां होनी हैं। शारीरिक परीक्षण के बाद प्रारंभिक लिखित परीक्षा नंबवर में आयोजित होनी थी, लेकिन आरक्षण विवाद के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
हाल-फिलहाल की घटनाएं अधिक
देश-विदेश के सामान्य ज्ञान के अंतर्गत जो सवाल पूछे गए थे, उनमें हाल-फिलहाल में घटित घटनाओं से जुड़े सवाल अधिक थे। इस कारण नियमित अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को दिक्कतें नहीं हुईं। इसमें भारतीय पुरुष हॉकी टीम की रैंकिंग, फ्रेंच ओपन 2022, कम घनत्व वाला राज्य, सर्वाधिक बांधों वाला देश, स्वदेशी आंदोलन, मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन वाले जिले सहित ब्याज दर, पंचवर्षीय योजना, वैशेषिक सूत्र, अस्तिका दर्शन, साइमन कमीशन, संतुलित बजट से अभिप्राय, विषाणु, दूध से मिलाई निकालने में लगने वाला बल तथा मुंडा जनजाति से जुड़े प्रश्न भी शामिल रहे।
7 खंड में विभाजित रहा प्रश्नपत्र
व्यापम ने प्रश्नपत्र को 7 खंड में विभाजित किया था। सभी खंड मिलाकर 100 सवाल पूछे गए। इसमें देश-विदेश का सामान्य ज्ञान, छग का सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर की सामान्य जानकारी, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य गणित, सामान्य हिंदी व सामान्य अंग्रेजी के सेशन रहे। छग के सामान्य ज्ञान के अंतर्गत प्रदेश में पुलिस थानों की संख्या, वर्तमान पुलिस महानिदेशक का नाम, नगरीय प्रशासन मंत्री का नाम, वनभूमि का प्रतिशत, गोधन न्याय योजना, तुंहर पौधा-तुंहर द्वार, लोक बैले, सलाव जुडूम जैसे सवाल शामिल रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS