संन्यास के बाद यूसुफ रायपुर में घुमाएंगे बल्ला, लीजेंड्स में जयसूर्या-पीटरसन भी इस बार मैदान पर

संन्यास के बाद यूसुफ रायपुर में घुमाएंगे बल्ला, लीजेंड्स में जयसूर्या-पीटरसन भी इस बार मैदान पर
X
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही छह देशों की टीम में अपने समय में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले लीजेंड्स नवा रायपुर शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जलवा दिखाएंगे। मैदान पर उतरने वाली छह देशों की टीम का ऐलान कर दिया गया है। जारी सूची में सबसे चर्चित नाम भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का है। यूसुफ ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है। यह पहला मौका होगा, जब वे अपने इंटरनेशनल कॅरियर के बाद रोड सेफ्टी के लिए आयोजित किसी टूर्नामेंट में बल्ला घुमाएंगे।

रायपुर. रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही छह देशों की टीम में अपने समय में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले लीजेंड्स नवा रायपुर शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जलवा दिखाएंगे। मैदान पर उतरने वाली छह देशों की टीम का ऐलान कर दिया गया है। जारी सूची में सबसे चर्चित नाम भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का है। यूसुफ ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है। यह पहला मौका होगा, जब वे अपने इंटरनेशनल कॅरियर के बाद रोड सेफ्टी के लिए आयोजित किसी टूर्नामेंट में बल्ला घुमाएंगे।

5 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में सभी देशों के लीजेंड्स खिलाड़ियों में कई ऐसे नाम हैं, जिनके नाम पर कई रिकार्ड दर्ज हैं। श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान और इंग्लैंड की तरफ से केविन पीटरसन, मोंटी पानेसर, साउथ अफ्रीका से जोंटी रोड्स और जस्टिन कैंप के नाम पर कई रिकार्ड हैं। ब्रायन लारा, कार्ल हूपर और रामनारायणा वेस्टइंडीज टीम की अगवाई करेंगे। बांग्लादेश की टीम में खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक पर दारोमदार रहेगा।

ये छह टीमें घोषित

इंडिया : सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।

श्रीलंका : तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, फरवेज महरुफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिंतका जयसिंह, धम्मिका प्रसाद, नुमान कुलशेखरा, रसेन कुलशेखरा, रसेल अर्नाल्ड, दुलांजना विजेसिंघे, मलिंदा वर्नपुरा।

वेस्टइंडीज : ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायणा, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किंस और महेंद्र नागामुटू।

दक्षिण अफ्रीका : जोंटी रोड्स, मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेल्मैचस, जस्टिन केम्प, अल्वीरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जैंडर डी. ब्रुइन, थांडी ताशबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नौरिस जोंस

इंग्लैंड : केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, गेविन हैमिल्टन, पॉल शोफिल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स ट्रेडवेल, जेम्स टिंडल और डैरेन मैडी

बांग्लादेश : खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हनन सरकार, जावेद उमर, रजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, एमडी शरीफ, मुश्फिकुर रहमान और मामून राशिद।

आईपीएल इसके पहले बड़ा मंच

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के पहले लीजेंड क्रिकेटरों के लिए आईपीएल ही बड़ा मंच रहा है। छह देशों में आने वाले क्रिकेटरों में ज्यादातर ने आईपीएल मैच खेले हैं। रायपुर में यह पहला मौका होने वाला है, जब पठान ब्रदर्स की जोड़ी एक साथ मैदान में उतरने वाली है। टीम इंडिया में रहते हुए पठान ब्रदर्स ने कई मैचों में उम्दा पारियां खेली हैं। अन अकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के माध्यम से पहली बार रायपुर में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए नवा रायपुर में सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

आज आएंगे अफ्रीकी मेहमान

क्रिकेट आयोजन प्रबंधन के मुताबिक साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी रविवार शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेगे। माना एयरपोर्ट आने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया जाएगा। बायो बबल जोन के हिसाब से ही सारी सुविधाएं तय की जा रही हैं। अफ्रीका टीम से फिलहाल कितने खिलाड़ी पहुंच रहे हैं, उनके उड़ान भरने के पहले प्रोटोकॉल का पता चलेगा। संभावना है, अफ्रीका टीम से सभी लीजेंड एक साथ ही पहुंचेंगे।

Tags

Next Story