बैठक के बाद हुई झूमा-झटकी : धारदार हथियार से किया वार, दो की हालत गंभीर

बैठक के बाद हुई झूमा-झटकी : धारदार हथियार से किया वार, दो की हालत गंभीर
X
कुर्मी समाज के बैठक में आए कुछ लोग अपशब्द कहते हुए जाने लगे। मना करने पर झूमा-झटकी हुई। इसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पढ़िए क्या है मामला....

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कोटा के ग्राम टांडा में कुर्मी समाज का बैठक रखा गया था। इस बैठक में ग्राम धवइहा बेलपान और आसपास के गांव के लोग आए थे। बैठक खत्म होने के बाद धवईहा के हरिशंकर कश्यप और उसके साथी अपशब्द कहते हुए जा रहे थे। अपशब्द सुनकर दीपक कौशिक ने ऐसा करने से मना किया। इस पर आरोपी दीपक कौशिक का कॉलर पकड़कर झूमा-झटकी करने लगे। झूमा-झटकी को देखकर अमृत कुमार श्रीवास और अमित कुमार श्रीवास बीच-बचाओ करने के लिए आगे आए। इस दौरान आरोपियों ने आवेश में आकर धारदार हथियार से हत्या करने की नीयत से अमृत कुमार श्रीवास और अमित कुमार श्रीवास के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है।

मारपीट से अमृत कुमार श्रीवास और अमित कुमार श्रीवास के पसली, पीठ, हाथ और उंगली में गंभीर चोट आई है। आरोपियों ने अमृत कुमार श्रीवास की मोटरसाइकिल को भी पैरा डालकर आग के हवाले कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी मनोज कुमार और हरिशंकर कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले का मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Tags

Next Story