ड्रेस कोड में धर्म विशेष के मोनो पर बवाल, खबर के बाद बैकफुट पर आया स्कूल प्रबंधन, अब मोनो बदलेगा...

कोरिया. (बैकुंठपुर). ड्रेस कोड और हिजाब को लेकर देशभर में बहस जारी है. आंदोलन की तपिश छत्तीसगढ़ में भी महसूस की जा सकती है. ड्रेस कोड को लेकर विवाद के बीच छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने यूनिफ़ॉर्म की बाध्यता ख़त्म कर दी है. ड्रेस कोड को लेकर उपजे विवाद के बीच ही कोरिया के जनकपुर के न्यू लाइफ इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों के शर्ट में एक मोनो को लेकर विवाद बढ़ गया. बच्चों के शर्ट में धर्म विशेष के मोनो से पालकगण भड़क उठे थे. खबर प्रकाशित होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने मोनो बदलने का फैसला लिया है. स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय में न्यू लाइफ इंग्लिश हाई स्कूल चल रहा है. जिसमें नर्सरी से बारहवीं के करीब हजार से बारह सौ बच्चे अध्ययनरत हैं. कोरोना संक्रमण के कारण कुछ महीने पहले स्कूल खोलने की अनुमति मिली थी. तभी शिक्षण सत्र 2021-22 में यूनिफार्म को अचानक बदल दिया गया. जिसमें स्कूल प्रबंधन ने बाकायदा मोनो बनवाया है. जिसे हर स्टूडेंट्स के यूनिफार्म में लगाना अनिवार्य है.
इसलिए मच रहा बवाल स्कूल प्रबंधन ने जो मोनो बनवाया है उसमें स्कूल का नाम, पत्थर पर खड़ी क्रॉस जैसी आकृति, जलती मोमबत्ती, गुलाब फूल और किताब का चित्र बना है. वहीं शिक्षण सत्र को समाप्त होने में महज ढाई महीने शेष हैं. बावजूद स्कूल प्रबंधन नया यूनिफार्म खरीदने दबाव बनाने लगा था. मामले में अलग-अलग धर्म के बच्चों के पालकगण यूनिफॉर्म में एक धर्म विशेष का मोनो लगा देखकर संशय में पड़ गए थे.
पालकों का सवाल, इसी साल क्यों लगवाया जा रहा मोनो
न्यू लाइफ इंग्लिश हाई स्कूल जनकपुर में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले दूसरे धर्म के पालकों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन ने इसी साल ऐसा मोनो लगवाया है. इससे पहले यूनिफार्म में किसी प्रकार का मोनो नहीं लगाया जाता था. उनका आरोप है कि शिक्षण संस्थान में किसी धर्म विशेष का मोनो लगाकर प्रचार करना बिल्कुल गलत बात है. साथ ही धर्म विशेष का मोनो लगे यूनिफार्म को खरीदी का दबाव बनाया जाने लगा है.
मोनो में क्रॉस नहीं : प्राचार्य
यूनिफार्म में लगे मोनो में धर्म का प्रतीक क्रॉस नहीं है, बल्कि मेडिकल सिंबल प्लस है. सबका देखने का नजरिया है. हमने अपने आसपास प्रकृति से सिंबल को लिया है. पत्थर प्रकृति, मोमबत्ती रोशनी का सिंबल है.
डेनियल पटेल, प्राचार्य न्यू लाइफ इंग्लिश हाई स्कूल जनकपुर
मामले में जांच करने बीईओ जनकपुर को भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी और धर्म विशेष का मोनो को प्रतिबंधित किया जाएगा.
संजय गुप्ता, डीइओ कोरिया
मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में जो पता चलेगा उसके हिसाब से कदम उठाया जाएगा.
कुलदीप शर्मा, कलेक्टर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS