Congress Convention की सफलता के बाद CM बघेल का ट्वीट : विनम्रता से बोला था... खरदूषण मत बनो... विघ्न मत डालो... अब लड़ेंगे और जीतेंगे भी

Congress Convention की सफलता के बाद CM बघेल का ट्वीट : विनम्रता से बोला था... खरदूषण मत बनो... विघ्न मत डालो... अब लड़ेंगे और जीतेंगे भी
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाधिवेशन खत्म होने के बाद ट्वीट कर एक तरफ सभी कांग्रेसजनों को बधाई दी तो दूसरी तरफ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा…उनको विनम्रता से बताया था, खरदूषण की तरह विघ्न मत डालिए, वो नहीं माने। पढ़िए पूरी खबर….

रायपुर। कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर अपनी खुशी का इजहार किया है। कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन इतिहास में दर्ज हो गया। अब लड़ेगे, जीतेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि, मैं लड़ो और जीतो का संकल्प ले रहा हूं।

वहीं उनका एक अन्य ट्विट चर्चा का विषय बन गया है। इस ट्वीट में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, मैंने उनको विनम्रता से बताया था कि महाधिवेशन एक मंथन महायज्ञ है, इसमें खरदूषण की तरह विघ्न मत डालिए, वो नहीं माने। हमारा हौसला कम नहीं हुआ, परिणाम सामने है।

सीएम बघेल ने एक ट्विट में लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने आयोजन की ऐतिहासिक सफलता के लिए मुझे बधाई दी है। इस बधाई के बराबरी के हकदार मंत्रिमंडल के मेरे साथी, विधायक-सांसदगण और सभी कार्यकर्ता भी हैं। मैं भी आप सबको बधाई देता हूं। आने वाले समय के लिए हमें इसी तरह तैयार रहना है।

ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इस 85वें महाधिवेशन में हिस्सा लेने आए सभी नेताओं, प्रतिनिधियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। हमने भाजपाजनित अनेक विघ्नों और चुनौतियों का सामना करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने का प्रयास किया। यदि‌ कहीं कोई कमी रह गई हो तो आप सबकी शिकायतों और सुझावों को विनम्रता से स्वीकार करता हूं।

Tags

Next Story