CG Politics एग्रेसिव अग्रवाल : प्रियंका के ने की छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना की बात, बृजमोहन बोले-कांग्रेस काम ही समाज में विभाजन पैदा करना

CG Politics  एग्रेसिव अग्रवाल : प्रियंका के ने की छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना की बात, बृजमोहन बोले-कांग्रेस काम ही समाज में विभाजन पैदा करना
X
पूरे विपक्ष का एक ही काम है देश को बाटने का कांग्रेस विभाजनकारी हमेशा राजनीति करती है। देश में एकरुपता में लाने का काम सिर्फ भाजपा कर रही है। सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश सरकार ने जातिवाद के नाम पर राज्य में अशांति पैदा कर दी है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थीं। कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आएगी तो जातिगत जनगणना होगी। उनके इस बयान पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस देश को बांटने का काम करती है और कांग्रेस जातिवाद के ऊपर राजनीति करती है।

उन्होंने आगे कहा कि, पूरे विपक्ष का एक ही काम है देश को बांटने का, कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति हमेशा करती रही है। देश में एकरुपता लाने का काम सिर्फ भाजपा कर रही है। सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश सरकार ने जातिवाद के नाम पर राज्य में अशांति पैदा कर दी है। कांग्रेस सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती है सिर्फ और सिर्फ वोट के नाम पर लोगों को भरमाना चाहती है।

कांग्रेस में चल रहा सिर फुटौव्वल

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के बयान, कि, भाजपा में टिकट को लेकर अंतर्द्वंद हैं पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, बीजेपी में कोई अंतर्द्वंद्व नहीं चल रहा है, हमारी पहली लिस्ट आ गई है और हमने अगुवाई कर ली है। शैलजा जी ने तो कहा था कि, हमारी पहली लिस्ट 6 अक्टूबर को आ जाएगी, क्या हुआ उस लिस्ट का अंतर्द्वंद्व कहा चल रहा है यह साफ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस में सिर फुटौव्वल चल रहा है और ये सिर फुटौव्वल कांग्रेस को कहीं का नही छोड़ेगा।

Tags

Next Story