अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आंदोलन जारी : महिलाएं बोलीं- अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ही कर सकते हैं हमारी समस्या का समाधान, लगाए जयकारे

अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आंदोलन जारी : महिलाएं बोलीं- अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ही कर सकते हैं हमारी समस्या का समाधान, लगाए जयकारे
X
अब दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियों ने बागेश्वर धाम पर भरोसा जताया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी समस्या का समाधान अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ही कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर...

मोनिका दुबे/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में लगातार 98 दिन से अपनी मांगों को लेकर अनुकंपा नियुक्ति शिक्षक संघ के प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हैं। आन्दोलनकारी अब तक सब्जी बेचकर, मुंडन कराकर समेत नई तरह से प्रदर्शन कर चुके हैं, पर अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है।

धरना स्थल पर धीरेंद्र शास्त्री के जयकारे

अब दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियों ने बागेश्वर धाम पर भरोसा जताया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी समस्या का समाधान अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ही कर सकते हैं। साथ ही आन्दोलनकारियों ने धरना स्थल पर बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जयकारे लगाए। उन्होंने कहा कि महाराज जी के कथा वाचन से पहले अनुकंपा संघ ने दरबार में अर्जी लगाई थी, लेकिन कोई व्यक्ति दरबार में चला गया। देखिए वीडियो-

इसलिए प्रदर्शन कर रही महिलाएं

उल्लेखनीय है कि, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आकर महिलाएं यहां प्रदर्शन कर रही हैं। ये महिलाएं रायपुर में 98 दिनों से धरने पर बैठी हैं। ये सभी पंचायत स्तर के उन शिक्षकों की पत्नियां हैं, जिनकी हादसे या बीमारी की वजह से मौत हो गई। इनका कहना है कि सरकारी नौकरी में कमाने वाले व्यक्ति की मौत के बाद परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिलती है, मगर इन्हें आज तक नौकरी नहीं मिला। अपनी इसी मांग को लेकर दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियां कई दिनों से अनुकंपा नियुक्ति संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रही हैं। इससे पहले महिलाएं मंत्री रविंद्र चौबे के घर कटोरा लेकर पहुंची थीं। साथ ही उन्होंने दंडवत होकर मंदिर यात्रा, बूढ़ातालाब में जल समाधि जैसे कई प्रदर्शन भी किए, लेकिन अब तक राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story