रायपुर में भी होगी 'अग्निवीर' भर्ती रैली : आनलाइन आवेदन 3 सितंबर तक कर पाएंगे, नवंबर में होगी भर्ती रैली

रायपुर। थल सेना में 'अग्निवीर' भर्ती रैली का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी होना है। अभी तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। थल सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर युवा अपना पंजीयन और आवेदन कर सकेंगे। बताया जा रहा है, यह प्रक्रिया तीन सितम्बर तक चलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन पंजीयन के बाद आगे की जानकारी, दिनांक और समय आवेदक के पंजीकृत ईमेल में 1 नवंबर से 5 नवंबर 2022 के बीच भेजा जाएगा। भर्ती रैली के लिए आयु की गणना 01 अक्टूबर 2022 में की जाएगी है। आवेदकों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। शारीरिक योग्यता परीक्षण के तहत 1600 मीटर की दौड़, न्यूनतम 6 बीम लगाना, 9 फिट गड्ढा कूदना और बैलेसिंग बीम पर चलना होगा। दौड़ व बीम लगाने के लिए अलग-अलग अंक दिए जाएगे। दूसरी परीक्षाओं में केवल पास होना है।
भर्ती चार ट्रेड में होगी
अधिकारियों ने बताया कि, भर्ती निशुल्क है। चुने हुए आवेदक की योग्यता और भर्ती रैली में मिले अंको के आधार पर किया जाएगा। भर्ती रैली से जुडी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के फोन नंबर 0771-2965213 या जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम के दूरभाष 07741-299344 या फिर भारतीय थलसेना की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन, नामांकन कराना जरूरी है। भर्ती चार ट्रेड में होगी। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन शामिल है। चारो के लिए अलग-अलग शैक्षणिक मानक निर्धारित हैं। इसके अलावा आयु सीमा भी अलग-अलग होगी।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर
अग्निवीर जनरल के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक अनिवार्य है। आयु सीमा 17 1/2 से 21 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊंचाई न्यूनतम 168 सेमी, वजन 50.8 किलोग्राम, सीना 77/82 सेमी होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति के ऊंचाई न्यूनतम 162 सेमी, वजन 47.2 किग्रा और सीना 77/82 सेमी होना चाहिए। अग्निवीर लिपिक के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60% अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50%अंक अनिवार्य है)। 12वीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित/एकाउंट/बुक कीपिंग में 50% अंक अनिवार्य है। आयु सीमा 17-1/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊंचाई न्यूनतम 162 सेमी, वजन 47.2 किग्रा, सीना 77/82 सेमी होना चाहिए।
अग्निवीर ट्रेडमैन
अग्निवीर शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा 50% अंकों में उत्तीर्ण और हर विषयों में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए हो या 12वीं कक्षा में 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स एनएसक्यूएफ लेवल 4 या समकक्ष के साथ उत्तीर्ण हो। आयुसीमा 17- 1/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊंचाई न्यूनतम 167 सेमी, वजन 50.2 किग्रा, सीना 76/81 सेमी होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, उच्च शिक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक अनिवार्य है। आयु सीमा 17-1/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊंचाई न्यूनतम 168 सेमी, वजन 50.8 किग्रा, सीना 77/82 सेमी होना चाहिए।
खिलाड़ियों को मिलेगा बोनस अंक
भर्ती नियमों के अनुसार, भूतपूर्व और सेवारत सैनिक के पुत्र होने, स्कूल, कॉलेज, राज्य, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने पर शारीरिक योग्यता में छूट और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अधिकतम 20 बोनस अंक दिए जाएंगे। भर्ती रैली में आते समय अभ्यर्थियों को ई-मेल आईडी में प्राप्त प्रवेश पत्र के साथ अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र, माता-पिता, अभिभावक का सहमति प्रमाण पत्र, टैटू प्रमाण पत्र, एलएमवी लाईसेंस, भूत पूर्व सैनिक के संबंधी होने, खिलाड़ी होने, एनसीसी प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, हाल में ही खींचा गया 20 रंगीन पासपार्ट साईज के फोटो तथा समस्त प्रमाण पत्र की 2 प्रमाणित छाया प्रतियां लाना आवश्यक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS