अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश इकाई की चुनाव प्रक्रिया शुरू

अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश इकाई की चुनाव प्रक्रिया शुरू
X
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के छत्तीसगढ़ इकाई चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। इसमें दो दिनों तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। पहले दिन 8 लोगों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया। चुनाव में 283 मतदाता वोट करेंगे।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के छत्तीसगढ़ इकाई चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। इसमें दो दिनों तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। पहले दिन 8 लोगों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया। चुनाव में 283 मतदाता वोट करेंगे।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश इकाई की प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित कराने रमेशचंद्र अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके अलावा गोपाल अग्रवाल एवं चंद्रभान गुप्ता सहायक चुनाव अधिकारी का दायित्व संभालेंगे। मंगलवार को नामांकन के पहले दिन अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष परमानंद जैन ने प्रदेश महामंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

उनके अलावा विश्वंभर ध्रुव का नामांकन जमा हुआ। अध्यक्ष पद के लिए किशन अग्रवाल ने नामांकन फार्म जमा किया। कोषाध्यक्ष के लिए बिशन गोयल के अलावा उप महामंत्री पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। नामांकन दाखिला के समय कन्हैया गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दिलीप केडिया, संजय अग्रवाल, कमलकिशोर गुप्ता और कैलाश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


000000000000000001

00 चार में हो रहा अंतिम संस्कार, रो

Tags

Next Story