खैरागढ़ यूनिवर्सिटी और शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के बीच हुआ समझौता, लाभान्वित होंगे विद्यार्थी और शोधार्थी

खैरागढ़ यूनिवर्सिटी और शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के बीच हुआ समझौता, लाभान्वित होंगे विद्यार्थी और शोधार्थी
X

खैरागढ़। विश्व विख्यात इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ (Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya Khairagarh) और शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय (Shaheed Nandkumar Patel University), रायगढ़ के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थानों के बीच विद्यार्थीहित में अनेक साझा प्रयास किए जाऐंगे। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में यह समझौता हस्ताक्षर हुआ। इस अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चन्द्राकर, कुलसचिव प्रो.डॉ.आई.डी.तिवारी, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रो. डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया मुख्य रूप से मौजुद थे। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के एमओयू प्रभारी डॉ. योगेन्द्र चौबे और अधिष्ठाता प्रो. डॉ. काशीनाथ तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। एमओयू प्रभारी डॉ. चौबे ने बताया कि इस समझौते के अंर्तगत दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों के मध्य कला, संस्कृति, साहित्य आदि विविध विषयों पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ऐसे साझा उपक्रमों से दोनों संस्थानों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। डॉ. चौबे ने बताया कि अकादमिक कार्यक्रमों के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण, प्रयोग व नवाचार तथा शोध संबंधी गतिविधियां इस समझौते में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ विश्वविद्यायल का देश केे कई शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौते हुए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ से रायगढ़ स्थित शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का नाम भी अब शामिल हो गया।

Tags

Next Story