एम्स के निदेशक ने ली कोविशील्ड की दूसरी डोज

एम्स के निदेशक डा. नितिन एम. नागरकर ने बुधवार को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इस दौरान उन्होंने सभी से बिना झिझक वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज के 14 दिन बाद शरीर में एंटीबॉडी बनेगी। वहीं आंबेडकर अस्पताल के उप अधीक्षक डा. अलताफ ने भी दूसरा टीका लगवाया।
डा. नागरकर ने 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत के पहले दिन टीका लगवाया था और बुधवार 17 फरवरी को उन्होंने दूसरी डोज ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव अभी तक देखने को नहीं मिला है।
वैक्सीन लगने के बाद हल्का बुखार या बदन दर्द संभव है जो किसी भी वैक्सीन के लगने के बाद सामान्य प्रक्रिया है। इससे बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूर की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावकारी बताते हुए कहा कि सभी हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को दोनों डोज निर्धारित समय पर ग्रहण करनी चाहिए।
जिससे समाज में जल्द से जल्द इम्युनिटी पैदा हो और भारत कोविड को जल्द हरा सके। आंबेडकर अस्पताल के उप अधीक्षक डा. अलताफ यूसुफ मीर ने मेडिकल कालेज के टीका केंद्र में वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने कहा कि पहली खुराक की तरह दूसरी खुराक में भी उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। वैक्सीन देश से कोरोना को भगाने का सबसे बड़ा हथियार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS