सड़क हादसों में घायल होने वालों के लिए एम्स में स्पेशल क्लीनिक

सड़क हादसों में घायल होने वालों के लिए एम्स में स्पेशल क्लीनिक
X
सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने वालों के लिए एम्स में स्पेशल क्लीनिक की शुरुआत की गई है। बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा प्रत्येक गुरुवार को दोपहर दो से चार बजे तक इसे संचालित किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से ब्रेकियल प्लेक्शस और पेरिफेरल नर्व के रोगियों को विशेष उपचार प्रदान किया जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल होने वालों के लिए एम्स में स्पेशल क्लीनिक की शुरुआत की गई है। बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा प्रत्येक गुरुवार को दोपहर दो से चार बजे तक इसे संचालित किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से ब्रेकियल प्लेक्शस और पेरिफेरल नर्व के रोगियों को विशेष उपचार प्रदान किया जाएगा।

माना जा रहा है कि विशेष क्लीनिक की मदद से दुर्घटनाओं में घायलों को दोबारा सामान्य जीवन यापन में काफी मदद मिलेगी। एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर ने कहा कि ब्रेकियल प्लेक्शस शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसकी मदद से नर्व के सिग्नल दिमाग से शरीर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचते हैं। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में इस प्रकार के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है।

खासकर बाइक सवार मरीज इसके अधिक शिकार हो रहे हैं। एक बार दुर्घटना में यह भाग क्षतिग्रस्त होने से शरीर का ऊपरी भाग कार्य करना बंद कर देता है। छत्तीसगढ़ में प्रति वर्ष दस हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिन्हें समय पर उपचार न मिलने की वजह से रोगी शारीरिक रूप से अक्षम हो जाते हैं। स्पेशल क्लीनिक ऐसे रोगियों को उपचार प्रदान करेगा।

विभागाध्यक्ष जितेन कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को समयबद्ध तरीके से उपचार प्रदान किए जाने की आवश्यकता होती है। अभी तक इन रोगियों को अन्य प्रदेशों में इलाज के लिए भेजा जाता था। मगर विशेष क्लीनिक में इनका उपचार संभव हो सकेगा।

यहां सर्जरी के साथ काउंसलिंग और पुनर्वास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। एम्स में एमआरआई और अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा पूर्व से उपलब्ध है। अतः उपचार में कोई दिक्कत नहीं आएगी।


Tags

Next Story