एम्स में भर्ती मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान, कैंसर से पीड़ित था युवक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एम्स में भर्ती मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, मरीज कैंसर रोगी था, इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिल रही थी। एम्स के सर्जरी विभाग में भर्ती मरीज ने यह भयानक कदम उठा लिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है। एम्स में पिछले छह महीने में मरीजों के कूदकर जान देने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले दो कोरोना संक्रमितों ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय भोज कुमार जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती था। युवक 9 दिसंबर से भर्ती था और सर्जरी भी हुई थी। एक जनवरी रात करीब दो बजे के आसपास ए-1 ब्लाक के वार्ड नंबर 2, दूसरे माले से उसने कूदकर जान दे दी। घटना रात की है, लेकिन शनिवार को शाम पांच बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अस्पताल में सही इलाज नहीं मिल पा रहा था। मरीज भी इसे लेकर बेहद परेशान था। मामले की पुष्टि एम्स ने कर दी है।
बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर को एम्स की बिल्डिंग से कूदकर जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम चिसदा निवासी कोरोना संक्रमित शिक्षक मुरलीधर साहू (49) ने कूदकर जान दे दी थी। वहीं 11 अगस्त को रायपुर निवासी 65 वर्षीय संक्रमित मरीज ने इसी तरह से सी ब्लाक से कूदकर जान दे दी थी। रात 1:30 बजे कोरोना संक्रमित मरीज बिल्डिंग से अचानक कूद गया था। तब अस्पताल प्रबंधन ने 65 वर्षीय मरीज के मानसिक स्थिति ठीक ना होने की जानकारी दी थी, पुलिस की जांच इस मामले में भी अधूरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS