एम्स में भर्ती की मांग, बरसते पानी में फार्मासिस्टों का प्रदर्शन

एम्स में भर्ती की मांग, बरसते पानी में फार्मासिस्टों का प्रदर्शन
X
इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के आव्हान पर राजधानी में फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती की मांग करते हुए एम्स हास्पिटल मे सामने सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। बारिश के बावजूद गेट नंबर 5 के सामने मुंह पर मास्क लगाए प्रदर्शनकारियों ने निर्देशक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।

इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के आव्हान पर राजधानी में फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती की मांग करते हुए एम्स हास्पिटल मे सामने सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। बारिश के बावजूद गेट नंबर 5 के सामने मुंह पर मास्क लगाए प्रदर्शनकारियों ने निर्देशक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।

आईपीए के बैनर तले जुटे फार्मासिस्टों ने रायपुर सहित सभी 6 एम्स में नियमित फार्मासिस्टों के भर्ती नियम बनने के बाद भी अब तक भर्ती नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताई। संगठन के प्रदेश सचिव राहुल वर्मा ने बताया है कि एम्स का संचालन होते 8 साल बीत गए हैं पर यहां अभी तक नियमित फार्मासिस्ट की भर्ती नहीं हो पाई है न ही भविष्य में भर्ती के लिए कोई सूचना दी गई। 2012 में एम्स स्थापना से लेकर आज पर्यंत अस्पताल प्रबंधन ने फार्मासिस्ट संवर्ग की भर्ती करने ध्यान ही नहीं दिया बल्कि विभिन्न वार्डों में ड्रग स्टोर प्रबंधन की जिम्मेदारी नर्सिंग कर्मचारी, वार्ड ब्वाॅय, लिपिकीय कर्मचारियों को दे रखी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष को नौकरी पर बहाल करने की मांग

राजधानी में अपनी मांगों को लेकर अस्पताल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कर रहे फार्मासिस्टों ने संविदा कर्मचारी वंदना देवांगन जो कि आईपीए की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं उन्हें बिना किसी ठोस कारण के नौकरी से निकालने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें नौकरी पर बहाल करने की मांग की। सांकेतिक प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज प्रताप ठाकुर, स्टेट को-आर्डिनेटर वैभव शास्त्री, प्रदेश सचिव राहुल वर्मा के अलावा बलरामपुर से संतोष यादव, अंजनी भगत समेत रायगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर से बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट शामिल हुए।


Tags

Next Story