रायपुर अजाक थाने में एफआईआर को ऑनलाइन करने ऑपरेटर से कंप्यूटर तक लगा

रायपुर अजाक थाने में एफआईआर को ऑनलाइन करने ऑपरेटर से कंप्यूटर तक लगा
X
अजाक थाने में अब एफआईआर ऑनलाइन करने पूरा सिस्टम अपडेट किया जा रहा है। कंप्यूटर से इंटरनेट और आपरेटर तक को तैनात कर दिया गया है। यही नहीं, शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिए स्टॉफ की संख्या भी बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को एसएसपी अजय कुमार यादव ने अजाक थाने पर एफआईआर को ऑनलाइन करने और शिकायतों को निराकृत करने का सिस्टम बनाया है।

अजाक थाने में अब एफआईआर ऑनलाइन करने पूरा सिस्टम अपडेट किया जा रहा है। कंप्यूटर से इंटरनेट और आपरेटर तक को तैनात कर दिया गया है। यही नहीं, शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिए स्टॉफ की संख्या भी बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को एसएसपी अजय कुमार यादव ने अजाक थाने पर एफआईआर को ऑनलाइन करने और शिकायतों को निराकृत करने का सिस्टम बनाया है। अब थाने में एफआईआर दर्ज होते ही उसकी काॅपी पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

दरअसल स्पेशल डीजी आरके विज ने बुधवार को सभी अजाक थानों में दर्ज एफआईआर को तत्काल ऑनलाइन अपडेट करने कहा। इसके बाद रायपुर के अजाक थाने में कंप्यूटर से इंटरनेट काे अपडेट किया गया। वहीं एक पुलिसकर्मी को ऑपरेटर का जिम्मा दिया गया।

एसआई से आरक्षक तक बढ़ेगा स्टॉफ

अफसरों के मुताबिक अजाक थाने में एक इंस्पेक्टर समेत कुल 25 पुलिसकर्मियों के पद स्वीकृत हैं। इनमें 4 एसआई, एक एएसआई और 4 प्रधान आरक्षक शामिल हैं। वर्तमान में पांचों पद खाली हैं। अब एसआई और एएसआई और आरक्षकों को तैनात करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जल्द ही थाने में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया जाएगा। इसके बाद शिकायतों की जांच, विवेचना और थाने के अतिरिक्त काम आसान होंगे।

हर महीने 30 शिकायतें

अफसरों के मुताबिक अजाक थाने में शहर से ग्रामीण इलाकों तक की एससी-एसटी से संबंधित शिकायतें आती हैं। प्रत्येक 30 शिकायतें थाने पर पहुंचती हैं यानी औसतन रोज एक शिकायत आती है। अब थानों पर स्टॉफ की संख्या बढ़ने पर ग्रामीण इलाकों तक की शिकायतों की आसानी से जांच हो सकेंगी जिनके तत्काल निराकरण में आसानी से होगी।

छह महीने में 4 एफआईआर

अफसरों के मुताबिक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित अपराधों की एफआईआर अजाक थाने में होगी। जनवरी 2021 से जून 2021 तक के बीच एससी-एसटी की धारा में सिर्फ 4 एफआईआर दर्ज हुई है। इनमें तीन मामलों की विवेचना भी पूरी हो गई है।

सिस्टम अपडेट

थाने में ऑनलाइन एफआईआर का पूरा सिस्टम लगा दिया गया है। एफआईआर को तत्काल अपडेट किया जा सकेगा। पुलिसकर्मियों की संख्या जल्द ही बढ़ाई जाएगी।




Tags

Next Story