अजय चंद्राकर की अटैकिंग स्टाइल के कायल हुए CM, नए विधायकों से कहा- इनसे सीखो

अजय चंद्राकर की अटैकिंग स्टाइल के कायल हुए CM, नए विधायकों से कहा- इनसे सीखो
X
सत्र समाप्ति के वक़्त सदन में हुई दिलचस्प बातें, पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के तेज तर्रार चेहरा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के आक्रामक अंदाज़ और डीपली नॉलेज को लेकर विधानसभा के सत्र समापन में दिए गए भाषणों ने जमकर सराहना बटोरी।

सदन के नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक अजय चंद्राकर के ज्ञान सक्रियता को नए विधायकों के लिए सबक़ बताया, वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधायक अजय चंद्राकर को इस सत्र का मैन ऑफ़ द मैच करार दे दिया।

विधानसभा सत्र समापन के दौरान धन्यवाद भाषण संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "अकेले और इकतरफ़ा बल्लेबाज़ी अजय जी ने की.. वे अकेले सब पर भारी रहे.. अजय जी से नए विधायकों को सीखना चाहिए.. दिन भर सत्र में सक्रिय रहना और रात को फिर अध्ययन करना और अगले दिन सत्र में फिर सक्रिय रहना.. यह नए विधायकों को सीखना चाहिए"।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- "सत्र सीमित था लेकिन जिस तरीक़े से अजय जी ने भुमिका निभाई है। मैन ऑफ द मैच यदि मुख्यमंत्री जी देना चाहें तो अजय जी ही हैं।"

Tags

Next Story