अजय चंद्राकर ने कसा तीखा तंज, कहा- गुरूजी, हम मक्का से इथेनॉल नहीं बनाते और मतपेटी का स्क्रू भी ढीला नहीं करवाते

रायपुर. बीरगांव चुनाव के प्रभारी रहे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि आदरणीय पीसीसी चीफ मोहन मरकाम उर्फ़ गुरूजी, हम जनादेश का सम्मान करते हैं. मतदाता सूची में ना ही नाम जुड़वाते हैं और ना ही कटवाते हैं. ना ही मत पेटी का स्क्रू ढीला करवाते हैं. (बीरगाँव वार्ड क्रमांक 11 एवं 22) और ना ही मक्का से इथेनॉल बनाते हैं.
आदरणीय @MohanMarkamPCC उर्फ गुरूजी, हम जनादेश का सम्मान करते हैं, मतदाता सूची में ना ही नाम जुड़वाते हैं और ना ही कटवाते हैं, ना ही मत पेटी की स्क्रू ढीला करवाते हैं(बीरगाँव वार्ड क्रमांक 11 एवं 22) और ना ही मक्का से इथेनॉल बनाते हैं।@INCChhattisgarh
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) December 23, 2021
अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चित पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ट्विटर पर बेहद एक्टिव रहते हैं. चंद्राकर ने एक और ट्वीट कर कहा कि नगरीय निकाय में अप्रत्यक्ष प्रणाली और मतपत्रों से चुनाव करवाना भूपेश सरकार (छत्तीसगढ़ कांग्रेस शोषित) तीन साल में सबसे बड़ी उपलब्धि है.खैरागढ़ और भिलाई की मतगणना में इसका प्रभाव दिखा और अब भिलाई, चरोदा और बिरगांव में महापौर बनाने में दिखेगा.
नगरीय निकाय में अप्रत्यक्ष प्रणाली और मतपत्रों से चुनाव करवाना भूपेश सरकार (छत्तीसगढ़ कांग्रेस शोषित) तीन साल में सबसे बड़ी उपलब्धि है....
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) December 24, 2021
खैरागढ़ और भिलाई की मतगणना में इसका प्रभाव दिखा और अब भिलाई, चरोदा और बिरगांव में महापौर बनाने में दिखेगा...।@INCChhattisgarh
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चुनाव से पहले भी बीजेपी की बौखलाहट दिख रही थी. अब चुनाव नतीजे आने के बाद भी बौखलाहट दिख रही है. जनता ने भाजपा को नकार दिया है. इसके बाद भी बीजेपी के नेता निकाय चुनाव लेकर सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी को जनता के जनादेश का सम्मान करना चाहिए.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS