छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल बनी आकर्षी : राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन गर्ल्स सिंगल्स का गोल्ड जीतकर प्रदेश को किया गौरवान्वित, सीएम ने दी बधाई

रायपुर। गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्वर्ण पदक मिला है। प्रदेश को ये गोल्ड मेडल बैडमिंटन में इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने दिलाया है। बैडमिंटन सिंगल के फाइनल में आकर्षी कश्यप ने मालविका बंसोड़ को हराकर गोल्ड जीता। इससे पहले आकर्षी ने सेमीफइनल मुकाबले में तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से परास्त किया था। बता दें कि आकर्षी और मालविका दोनों की ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ में ही हुई है, दोनों खिलाड़ियों के बीच कई दफा टक्कर हो चुकी है। आकर्षी कश्यप दुर्ग की रहने वाली हैं, जबकि मालविका बंसोड महाराष्ट्र की रहने वाली है। गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में आकर्षी ने मालविका को सीधे सेटों में 22-8, 22-20 से हरा दिया। इससे पहले सेमीफाइनल में आकर्षी ने कर्नाटक की तान्या हेमंत को हराया था, जबकि मालविका ने उत्तराखंड की आदिती भट्ट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइलन में आकर्षी और मालविका के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आकर्षी ने जीत दर्ज की।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
आकर्षी कश्यप के नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकर्षी को बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट किया है कि बिटिया ने महिला बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में मालविका बंसोड़ को हराकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।
छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के महासचिव ने 51,000 रुपए देने की घोषणा
वहीं बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने आकर्षी कश्यप के गुजरात नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देते हुए 51,000 रुपए की राशि सम्मान स्वरुप संघ की ओर से देने की घोषणा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS