Akshat Kalash : अयोध्या से आए अक्षत कलश का भव्य स्वागत, त्रिपुर सुंदरी बालाजी के मंदिर में किया जाएगा वितरित

सूरज सोनी - खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा ग्राम में 10 दिसंबर को अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश जिसे कौशल्या माता मंदिर में रखा गया था जिसमें कलश स्थापित है उन कलश में जो चॉवल है जिसको ख़रोरा नगर के त्रिपुर सुंदरी बालाजी के मंदिर में विराजित किया गया है । जिसे 17 दिसंबर तक खरोरा नगर समेत आस - पास के 11 मंडलों में वितरित किया जाएगा, जिसे नगर और गाँव के प्रत्येक घरों को वितरित कर अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जाएगा।
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम ललाजी की मंदिर में पूजन प्रतिष्ठान करने की योजना राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है जहां छत्तीसगढ़ को भगवान श्री राम जी का ननिहाल है ! और कोई भी मांगलिक कार्यक्रम मैं मामा का भूमिका महत्वपूर्ण होता है हम सौभाग्यशाली है जो कि प्रभु श्री राम जी के मामा घर कौशल्या माता जी का मंदिर चंदखुरी में है जो छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के आरंग विधानसभा में पड़ता है 5 दिसंबर 2020 में जब राम मंदिर की भूमि पूजन ने पीएम नरेंद्र मोदी ने किया गया था ! मंदिर बनाने का कार्य लगभग पूर्णता की और है , भारत के अधिकांश लोगों के सहयोग से अब इस विशाल मंदिर को इतनी जल्दी पूर्ण करके 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने का तिथि तय हुआ है इस दिन इस कार्यक्रम को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से बड़े दिवाली की भव्यता के साथ मनाने का योजना बनाया गया है ।
22 जनवरी भव्य समारोह
इस काम को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इसका जम्मा सोपा गया है और इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने समस्त 90 अनुशासिक संगठनों को एक बार काम में लगने का आग्रह किया गया है इस कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिए मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भारतीय जनता पार्टी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है । इस कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए संस्था संगठनों ने अपनी - अपनी जिम्मेदारी से कार्यक्रम को बहुत अच्छा से अच्छा करने का ठान लिया है और काम में लग गए हैं ! मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के भव्य समारोह है ! जिसे केवल देश ही नहीं पूरा विश्व देखेगा ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS