आबकारी विभाग की पियक्कडों ने दूर की मंदी, नए साल पर पी गए इतने करोड़ की शराब

आबकारी विभाग के लिए शराब बिक्री में लॉकडाउन के दौरान छाई मंदी साल के आखिरी दिन शौकीनों ने दूर करते हुए नया रिकार्ड बनाया। दीपावली और होली के सीजन से कहीं ज्यादा शराब खरीदी नए साल में करते हुए आबकारी की कमाई में इजाफा किया। कोरोना संक्रमण के बीच न्यू ईयर के इस सीजन में भी शौकीन तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब डकार गए।
लॉकडाउन के बाद से किसी एक दिन में शराब बिक्री के ग्राफ का यह नया रिकार्ड है। किसी भी त्योहारी सीजन में आबकारी को इस साल उम्मीद से कहीं ज्यादा बिक्री लुढ़कने से नुकसान हुआ लेकिन साल के आखिरी दिन शौकीनों की भीड़ ने मंदी के रिकार्ड तोड़ते हुए आबकारी की आवक में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की।
अफसरों का कहना है ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए डिमांड बहुत कम रही। लेकिन काउंटर में ब्रांड की शराब लेने लोग पहुंचते रहे। नए साल पर बार संचालकों ने भी अच्छा-खासा कारोबार किया। देर रात पार्टी आयोजनों के बीच बार में रात 8 बजे से 10 बजे तक शौकीनों की काफी भीड़ रही। ठंड में भी बीयर की बहुत डिमांड रही।
जिले में ही शराब बिक्री में कारोबार तीन करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गया। औसतन शराब बिक्री का ग्राफ सामान्य दिनों में सवा से ढाई करोड़ रुपए का है। एक दिन में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिक्री होने से आबकारी को बेहतर राजस्व मिला है।
रात में बढ़ी कीमत पर पैग
बार संचालकों ने न्यू ईयर के दिन कई जगहों पर अचानक से पैग की कीमतें बढ़ा दीं। 120 रुपए पैग की जगह में 140 और फिर 150 रुपए तक की कीमत में शराब परोसी। साल के आखिरी दिन बार में डिमांड ज्यादा होने से ब्रांड की शराब में भी संचालकों ने ठीक-ठाक बिजनेस किया। पैग की जगह बोतलों की डिमांड रहने से प्रति यूनिट 400 से 600 रुपए अधिक कमाई की।
जांच करने उतरी 10 टीमें
आबकारी विभाग के उड़नदस्ते के साथ अलग-अलग जांच टीमों ने शराब के अवैध कारोबार के बारे में पड़ताल की। इसी दौरान सूचनाओं के आधार पर 15 जगहों में जांच की गई। जिला उपायुक्त आबकारी अरविंद पाटले के अनुसार रात में 15 जगहों में लायसेंस जारी किया गया था। इन जगहों के अलावा शराब दुकानों में ओवररेट के केस में भी जांच टीमों की छानबीन जारी रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS