Big News : कांग्रेस लीडर अलका लांबा की खरी-खरी, कहा-कांग्रेस हो या बीजेपी, गलत तो गलत है

Big News : कांग्रेस लीडर अलका लांबा की खरी-खरी, कहा-कांग्रेस हो या बीजेपी, गलत तो गलत है
X
छत्तीसगढ़ के रेप को छोटा और हाथरस के रेप को बड़ा बताने वाले मंत्री डॉ. शिव डहरिया के बयान पर कांग्रेस की तेज-तर्रार लीडर अलका ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, पढ़िए पूरी खबर-

नई दिल्ली/रायपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग के साथ रेप (कथित) और हत्या के मामले में कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने जो बेबाक बयान दिए हैं, ऐसे बयान देने का साहस कम ही नेता जुटा पाते हैं। अलका ने इस मामले को लेकर केंद्र की सरकार, यूपी की सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्य नाथ, डॉ रमन सिंह जैसे तमाम की जमकर खिंचाई की है, लेकिन अलका लांबा को उनका वह बयान बड़ा बनाता है, जिसमें वह साफ कहती हैं कि गलत करने वाला चाहे कांग्रेस का हो या बीजेपी का, जो गलत है वह गलत है और ऐसा कहते हुए अलका लांबा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मंत्री डॉ. शिव डहरिया के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करती हैं।

अलका लांबा अपनी ही पार्टी के मंत्री डॉ. शिव डहरिया की गलत बयानी पर उनका बचाव नहीं करती हैं, बल्कि वह बेहद स्पष्ट तरीके से कहती हैं कि ऐसी बयानबाजी से मंत्री का पद जा सकता है। अलका लांबा का यह बेबाक बयान पूरे देश में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सच्चाई को स्वीकार करने और गलत को गलत बोलने की हिम्मत करने के कारण अलका लांबा की तारीफ हो रही है।


आपको बता दें कि अलका का यह बयान 'INH News' के नियमित कार्यक्रम 'चर्चा' के दौरान सामने आया। 'INH-हरिभूमि' के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी की मेजबानी में होने वाले इस शो में चर्चा के लिए जो चार प्रबुद्ध मेहमान मौजूद थे, उनमें एक कांग्रेस की तेजतर्रार नेता अलका लांबा भी शामिल थीं।

अलका लांबा ने कई मसलों पर बेबाकी से अपनी बातें रखी और भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस की भी जमकर खबर ली है। विस्तार से पूरी बातचीत सुनने और देखने के लिए आप नीचे वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं।



Tags

Next Story