ऑल इंडिया क्रिकेट : उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हराकर सेमीफायनल में बनाई जगह, फायनल मैच कल

राजनांदगांव। राजस्थान के सुमित गौर की 73 गेंद में 114 रनों की बेहतरीन पारी और 194 रन के विशाल स्कोर के बावजूद उत्तरप्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में 197 रन बना कर राजस्थान को पराजित करते हुए 18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी 20 फ्लडलाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी से सेमीफायनल में जगह बनाई। एक अन्य मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने एलबी शास्त्री नई दिल्ली को 16 रन से हरा कर अपने तीनों मैच जीत कर इस पूल में टॉप पर रही। प्रतियोगिता का फायनल मैच और समापन 5 जून को शाम 7ः30 बजे से भुनेश्वर शोभा राम बघेल, विधायक डोगरगढ़ व अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग के मुख्य आतिथ्य, नवाज खान प्रशासक जिला सहकारी केंन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव की अध्यक्षता और जितेन्द्र उदय मुदलियार अध्यक्ष छग राज्य युवा आयोग, गोवर्धन देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति व सदस्य राजगामी सम्पदा न्यास राजनांदगांव, राजेश चौहान पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी, बल्देव सिंह भाटिया पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ, चेयरमेन डीपीएस रायपुर और बहादुर अली एमडीआईबी ग्रुप के विशिष्ट आतिथ्य में दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित है। टूर्नामेंट में रविवार को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय, सेवानिवृत अपर कलेक्टर प्रमोद शांडिल्य और अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे।
रोमांचक रहा आज का मैच
स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास और पी-4 समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही है। रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छंठवे दिन राजस्थान और उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया। मैच अत्यंत ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। इसमें उत्तरप्रदेश ने राजस्थान के 194 रनों के लक्ष्य को भेद कर 197 रन बना कर 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफायनल में पूल बी से पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। मैच में टॉस जीत कर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करना प्रारंभ किया और उसका पहला विकेट जल्द ही गिर गया। दूसरे विकेट की साझेदारी में सुमीत गौर और मीत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 89 रन की साझेदारी बनाई और सुमीत गौर ने 73 गेंद में 114 रन की तेज बल्लेबाजी करते हुए इस प्रतियोगिता में पहला शतक लगाया। वहीं मीत ने 31 रन का योगदान देते हुए राजस्थान को 7 विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर भी दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से बॉबी यादव ने 2, विजय, क्रितज्ञ, विप्राज, हर्ष त्यागी ने 1-1 विकेट लिया। मैच की दूसरी पारी चालू करते हुए उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने भी मैच अपने पक्ष में करने 10 रन प्रति ओवर की औसत से बल्लेबाजी करते रहे और अभिषेक गोवस्वामी के 45 गेंद में 71 रन, स्वस्तिक चिकारा के 31 रन और हर्ष त्यागी के 19 रन की पारी के बदौलत स्पर्धा में सर्वोच स्कोर 19.5 ओवर में 7 विकेट खो कर 197 रन बना कर 3 विकेट से मैच अपने पक्ष में करते हुए सेमीफायनल में जगह बना ली।
लगातार तीसरी बार पूल बी में जीती विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन
दूसरे खेले गए मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने एलबी शास्त्री नई दिल्ली को 16 रन से हरा कर लगातार तीसरी जीत पूल बी में दर्ज करते हुए शिखर पर रही। मैच में टॉस जीत कर विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 161 रन बनाए थे। इसमें अर्थव टाईडे के 51 रन, यश कदम और शुभम दुबे के 25-25 रन, आदित्य सरवटे के 23 रन की पारी खेली थी। वहीं नई दिल्ली की ओर से विवेक शर्मा ने 3 और प्रियांश आर्य ने 2 विकेट लिए थे। विदर्भ के 161 रन का पीछा करने उतरी नई दिल्ली की टीम शुरू में अच्छे बल्लेबाजी करी और उसके बल्लेबाज सुमित चिकारा 29 रन, प्रियांश आर्य 27 रन और मोहित ने 25 रन बनाए थे। मगर अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बटोर पाए और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खो कर पारी 145 रन पर सिमट गई। विदर्भ की ओर से अक्षय और दीपेश परवानी ने 2-2 विकेट लिया।
बालासोर रेल हादसे में मृत लोगों को दी गई श्रद्धाजंलि
टूर्नामेंट में आज का मैच प्रारंभ होने से पूर्व ओडिशा के बालासोर में घटित रेल दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति आयोजन समिति और उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि दी। साथ ही उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्दी स्वास्थ लाभ होने की कामना की गई। इसके साथ ही आज मैदान में डीजे और संस्कृतिक कार्यक्रमों को बंद रखा गया।
फायनल मैच और समापन कल
18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी 20 फ्लडलाईट क्रिकेट टूर्नामेंट कप का फायनल मैच 5 जून को खेला जाएगा। इसमें पहले सेमीफायनल ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन विरूद्ध उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और दूसरे सेमीफायनल मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन विरूद्ध छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के विजयी टीमों के मध्य शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। आयोजन समिति ने खेल प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS