ऑल इंडिया क्रिकेट : विदर्भ ने एकतरफा और यूपी ने रोमांचक मुकाबले में जीता मैच, राजस्थान और नई दिल्ली की टीमें हारीं

राजनांदगांव। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को एकतरफा मुकाबले में 38 रन से और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने रोमांचक मुकाबले में एलबी शास्त्री नई दिल्ली को 3 विकेट से हरा कर 18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी 20 फ्लडलाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। आज प्रतियोगिता में नवाज खान, प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव ने मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय लेकर बधाई और शुभकामनांए दी।
स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास, पी-4 समिति, के संयुक्त तत्वाधान में दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने राजस्थान को असानी से 38 रन से पराजित कर दिया। मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 175 रन बनाए थे। इसमें अक्षय वाडेकर के 43 गेंद में 75 रन और सिद्धेश वाट के 44 गेंद में 63 रन की पारी व दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी के चलते विदर्भ ने 175 रन बनाए थे। राजस्थान की ओर से शहबाज खान ने 3 आशोक शर्मा व ए.मलिक ने 2-2 विकेट लिया। राजस्थान के बल्लेबाज विदर्भ के लक्ष्य तक पीछा नहीं कर पाए और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 137 रन ही बना पाई। इसमें सुमीत गौड के 75 रन व भावेसर के 22 रन की पारी सम्मिलित है। विदर्भ की ओर से आदित्या सरवटे, नचिकेत व ललित यादव ने 2-2 विकेट लिया।

एलबी शास्त्री नई दिल्ली को करना पड़ा हार का सामना
दूसरे खेले गए रोमांचक मुकाबले में एलबी शास्त्री नई दिल्ली को उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के हाथों 3 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 152 रन बनाए थे। इसमें प्रियांश आर्य के 42 गेंद में 59 रन व सुमीत चिकारा के 30 गेंद में 45 रन का योगदान रहा। लखनऊ की ओर से बॉबी यादव, विजय, स्वस्तिक, विप्राज निगम, क्रितज्ञ सिंह ने 1-1 विकेट लिया। नई दिल्ली के 152 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने अंश यादव के 53 रन, द्वियांश के 34 रन और हर्ष त्यागी के 29 रनो की पारी के बदौलत 19.3 ओवर में जीत के लिए आवश्यक 153 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया। नई दिल्ली की ओर से कुमार कार्तिक व निखिल कुमार ने 2-2 विकेट लिया।
आज के मैच में ये रहे 'मैन ऑफ द मैच'
आज के मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सदस्य अंशु बग्गा की ओर से स्व.महेंदर सिंह बग्गा की स्मृति में पहले मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के अक्षय यादव को व दूसरे मैच में उत्तरप्रदेश के अंश यादव को 3100-3100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
आईपीएल खिलाड़ी अजय मण्डल का हुआ जोरदार स्वागत
जिला क्रिकेट संघ की ओर से राजनांदगांव के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी जो कि विगत दिनों सम्पन्न हुई आईपीएल 2023 में विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अजय मण्डल का आज जोरदार स्वागत किया गया। डीसीए के सचिव योगेश बागडी सहित उनकी पूरी टीम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अजय मण्डल का सम्मान किया।
आज का मैच
स्पर्धा में लीग राउण्ड के अंतिम दिन यानी आज शाम 5 बजे से उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, एलबी शास्त्री नई दिल्ली, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य लगातार 2 मैच खेले जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS