कलेक्टर कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ गए बीजेपी के सारे दिग्गज, फर्जी वोटरों के नाम निरस्त करने की मांग, देखिए वीडियो...

कलेक्टर कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ गए बीजेपी के सारे दिग्गज, फर्जी वोटरों के नाम निरस्त करने की मांग, देखिए वीडियो...
X
भाजपा के कई बड़े दिग्गज कलेक्टर कार्यालय के सामने फर्श पर बैठकर मौन धरना दे रहे हैं. फर्श पर बैठे ये वो नेता हैं जिनके नाम की एक वक्त तूती बोलती थी. भाजपा के सारे दिग्गजों के हाथ में एक-एक तख्ती है. तख्तियों में वोटरों के नाम निरस्त करने की मांग लिखी गई है. कुछ तख्तियों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी लिखी गई है.

रायपुर. निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में एड़ी-चोटी की जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है. निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 30 वादों से भरा घोषणा पत्र जारी किया है तो बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है.

बीरगांव चुनाव को लेकर फर्जी वोटर का मामला सुर्ख़ियों में है. एक ही पते पर ढाई सौ से अधिक मतदाताओं के नाम उजागर होने के बाद सियासी घमासान शुरू हो चुका है. बीरगांव में फर्जी वोटर मामले में भाजपा की जमीनी लड़ाई शुरू हो चुकी है. फर्जी वोटर मामले की शिकायत लेकर भाजपायी आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हुए हैं.

भाजपा के कई बड़े दिग्गज कलेक्टर कार्यालय के सामने फर्श पर बैठकर मौन धरना दे रहे हैं. फर्श पर बैठे ये वो नेता हैं जिनके नाम की एक वक्त तूती बोलती थी. भाजपा के सारे दिग्गजों के हाथ में एक-एक तख्ती है. तख्तियों में वोटरों के नाम निरस्त करने की मांग लिखी गई है. कुछ तख्तियों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी लिखी गई है.

कलेक्टर कार्यालय के सामने बीजेपी नेताओं का धरना जारी है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, नंदे साहू, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अंबिका यदु, राजीव अग्रवाल, छगन मूंदड़ा सहित अनेक नेता कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं.

जानकारी के मुताबिक फर्जी वोटर मामले में भाजपा नेता दोपहर 2 बजे के बाद मीडिया से चर्चा करेंगे. बता दें कि बीरगांव नगर पालिका निगम में फर्जी मतदाता होने को लेकर भाजपा ने निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की थी. भाजपा ने कहा कि अब तक चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की न जांच की और न ही कार्रवाई की है.






Tags

Next Story