कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, ना खंभे हटे ना अतिक्रमण, रोड भी नहीं हुई चौड़ी

रायपुर। राजधानी रायपुर की ट्रैफिक समस्या को सुधारने के लिए अब तक किए गए सारे प्रयास विफल साबित रहे हैं, जिससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। शहर में सड़कों से ना ही खंभे हटाए गए, ना ही अतिक्रमण और ना ही रोड चौड़ीकरण की जा सकी। हालात यह हैं कि कई इलाकों में ट्रैफिक समस्या की स्थिति पहले से ज्यादा बिगड़ने लगी है, जिसके कारण लोगों को दिन के साथ रात में भी ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व में दिए निर्देशों का अब तक पालन नहीं
शहर की ट्रैफिक समस्या सुधरते नहीं देख कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बुधवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में पुन: बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर ने पूर्व में दिए कई निर्देशों को फिर से दोहराया। इसमें एक्सप्रेस-वे में बनाए गए अनाधिकृत एंट्री प्वाइंट को बंद करने, देवेंद्र नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे रोटरी का निर्माण एवं ग्रिल को हटाने से लेकर पीली बिल्डिंग तिराहा से देवेंद्र नगर की ओर एवं अवंती बाई चौक से क्रिस्टल आर्केड मार्ग के चौड़ीकरण एवं मार्ग विभाजक निर्माण से संबंधित जैसे कई निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इन निर्देशों के अनुरूप अब तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसके कारण शहर में ट्रैफिक समस्या जस की तस बनी हुई है।
ये भी दिए निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में पंडरी एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे तथा शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे ऑटोमेटिक विद्युत सिग्नल लगाने, न्यू राजेंद्र नगर सर्विस रोड की तर्ज पर पचपेड़ी नाका ब्रिज, भाठागांव ब्रिज एवं संतोष नगर ब्रिज के विद्युत खंभों को हटाकर अंडरग्राउंड केबलिंग करने, फाफाडीह चौक, अवंती बाई चौक और शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के पहले शांति नगर टर्निंग के ट्रांसफार्मर को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति वाले पॉइंट, अतिक्रमण वाले स्थान, सर्विस रोड के बिजली खंभे से होने वाली समस्या, शहर में सिग्नल की आवश्यकता वाले चौक-चौराहे, ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाने वाले स्थान, मार्ग विभाजक निर्माण वाली जगहों को चिन्हांकित कर वहां कार्य कराने के भी निर्देश दिए, ताकि ट्रैफिक समस्या की परेशानी दूर हो।
ये रहे उपस्थित
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर के एमडी मयंक चतुर्वेदी सहित लोक निर्माण विभाग के सभी संभागों के कार्यपालन अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण एवं रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी, पुलिस यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS