सभी नगरीय निकायों को दो दिन में विधानसभा के प्रश्नों का देना होगा उत्तर

सभी नगरीय निकायों को दो दिन में विधानसभा के प्रश्नों का देना होगा उत्तर
X
विधानसभा में नगरीय निकायों से संबंधित प्रश्नों का जवाब अब निकायों को प्रश्न प्राप्ति के दो दिनों के भीतर देना होगा। शासन के ध्यान में यह बात आई है कि नगरीय निकायों द्वारा विधानसभा के प्रश्नों, आश्वासन, ध्यानाकर्षण सूचना, शून्यकाल की सूचना, स्थगन प्रस्ताव, लंबित याचिकाओं एवं अपूर्ण प्रश्नों के उत्तर समयसीमा में नहीं भेजे जा रहे हैं।

विधानसभा में नगरीय निकायों से संबंधित प्रश्नों का जवाब अब निकायों को प्रश्न प्राप्ति के दो दिनों के भीतर देना होगा। शासन के ध्यान में यह बात आई है कि नगरीय निकायों द्वारा विधानसभा के प्रश्नों, आश्वासन, ध्यानाकर्षण सूचना, शून्यकाल की सूचना, स्थगन प्रस्ताव, लंबित याचिकाओं एवं अपूर्ण प्रश्नों के उत्तर समयसीमा में नहीं भेजे जा रहे हैं। इसी की वजह से नगरीय प्रशासन विभाग विधानसभा में समय पर उत्तर पेश नहीं कर पा रहा है।

इस मामले को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के आयुक्त और सभी पालिकाओं तथा नगर पंचायतों के सीएमओ को पत्र जारी किया है। विभाग का कहना है कि अब प्रश्न प्राप्त होने के दो दिनों के भीतर संचालनालय के माध्यम से विभाग को विशेष वाहक के हाथों भेजना सुनिश्चित करना होगा।

इन अधिकारियों के हस्ताक्षर होने चाहिए उत्तर में

नगरीय प्रशासन विभाग ने इसी पत्र में ये भी कहा है कि विधानसभा प्रश्नों के उत्तर अधिकारी स्वयं के मार्गदर्शन में तैयार करवाएं। संपूर्ण पूरक जानकारियों सहित स्वयं हस्ताक्षरित कर प्रतिउत्तर विभाग के समयसीमा में भेजें। रायपुर और बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मामले में भी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रबंध संचालक द्वारा हस्ताक्षरित उत्तर ही मान्य किए जाएंगे।

Tags

Next Story