वादाखिलाफी का आरोप : 'आप' बोली- चिटफंड वाले 10 हजार करोड़ लूटे, वसूली हुई महज 33 करोड़

वादाखिलाफी का आरोप : आप बोली- चिटफंड वाले 10 हजार करोड़ लूटे, वसूली हुई महज 33 करोड़
X
AAP ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 10 हजार करोड़ लूट कर फरार हो गई चिटफंड कंपनियां और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है और क्या कुछ कहा...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- 2019 में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने चिटफंड कंपनियों के एजेंटों के खिलाफ पिछले सात सालों में पंजीकृत मामलों को वापस लेने का फैसला लिया था और जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब सीएम ने घोषणा पत्र में जनता से चिटफंड कंपनियों में लगे पैसे को लौटाने का वादा किया था। लेकिन यहां तो अब तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है। इसी मामले को लेकर AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 10 हजार करोड़ लूट कर फरार हो गई चिटफंड कंपनियां और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है।

इतनी धीमी रफ्तार से पैसा वापस आएगा तो 1200 साल लगेंगे- हुपेंडी

सीएम बघेल ने भाजपा सरकार के सत्ता में रहने के दौरान चिटफंड घोटालों में ठगे गए निवेशकों का पैसा वापस करने की नीति पर काम करना शुरू किया था। लेकिन इस पर आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का कहना है कि, 5 साल में 33 करोड़ यानी 0.33% ही रकम वापिस हुई है। चिटफंड कंपनियों के आरोपी सहारा इंडिया कंपनी से 15 हजार करोड़ लेकर फरार हो गए। इस रफ्तार से रकम वापस आएगी तो 1200 साल लग जाएंगे।

विज्ञापन पर प्रदेश सरकार करोड़ों खर्च करती है...

आप प्रदेश अध्यक्ष हुपेंडी ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, चिटफंड कंपनियों से रकम वसूली की प्रशंसा में विज्ञापन पर भूपेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च हुई नजर आती है। चिटफंड कंपनियों में फंसा लाखों लोगों का पैसा क्या इस तरह से वापिस आएगा। साथ ही कहा कि, रकम वापस दिलाने में नाकाम साबित हो रही है राज्य सरकार।

Tags

Next Story