सरगुजा राजपरिवार पर जमीन हड़पने का आरोप : तहसीलदार ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जांच करने बनाई टीम, 1 सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश

सरगुजा राजपरिवार पर जमीन हड़पने का आरोप : तहसीलदार ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जांच करने बनाई टीम, 1 सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश
X
भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने टीएस सिंहदेव और परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी तरीके से जमीन करने की शिकायत की थी। इस पर नजूल तहसीलदार अजय गुप्ता ने हल्का पटवारी का दल गठित कर, जांच कर 1 सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन और पंचनामा रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा राजपरिवार पर करोड़ रुपए का जमीन हड़पने का आरोप लगा है। अब नजूल तहसीलदार ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ जांच करने के लिए टीम बनाई है। दरअसल यह मामला राजपरिवार पर करोड़ों रुपए का जमीन अपने नाम करने और बेचने का है। भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने टीएस सिंहदेव और परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी तरीके से जमीन करने की शिकायत की थी। इस पर नजूल तहसीलदार अजय गुप्ता ने हल्का पटवारी का दल गठित कर, जांच कर 1 सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन और पंचनामा रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में 23 नवंबर को आदेश जारी कर दिया गया है।


Tags

Next Story