CG Politics : पीएससी में घोटाले का आरोप, ABVP का बड़ा प्रदर्शन... सीएम हाउस घेरने निकले तो हुई पुलिस के साथ झूमा-झटकी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने CGPSC में गड़बड़ी को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए।
प्रदर्शन के दौरान हंगामा कर रहे छात्रों की पुलिस से जबरदस्त धक्का मुक्की हुई। कुछ छात्रों और पुलिसकर्मियों को हल्की चोट भी आई है। ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल भी प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे, हालांकि पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। प्रदर्शन से पहले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए छात्रों ने एक सभा भी की। झड़प रायपुर के बूढ़ा तालाब के धरना स्थल के पास सड़क पर ही हुई।
सरकार बनने के बाद अपराधों में हुई वृद्धि
सीजीपीएससी की 2021 परीक्षा में उस समय पीएससी चेयरमैन रहे टामन सोनवारी के कई रिश्तेदारों की भर्ती हुई थी। ABVP ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार आने के बाद रायपुर समेत प्रदेश भर में चाकूबाजी, हत्या, लूट जैसे आपराधिक मामले बढ़े हैं। शराबबंदी करने का वचन देकर सत्ता में आई कांग्रेस ने अपना वादा पूरा नहीं किया और जनता को ठगा है।
CGPSC में हुई डकैती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा- आज यह छात्र आक्रोश रैली CGPSC में जो डकैती हुई है, उसपर कार्रवाई के लिए है। छत्तीसगढ़ में बहन बेटियों की इज्जत तार-तार हो रही है और सरकार मौन है इसके खिलाफ है। शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार की घटना पर रोकथाम के लिए, नौजवानों की रोटी के लिए, बहन-बेटियों के लिए हमने छात्र आक्रोश मार्च निकाला है। हम मुख्यमंत्री को सबूत देने जा रहे थे कि किस प्रकार से भ्रष्टाचार CGPSC के अंदर हो रहा है। किस प्रकार से नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है। मगर हम पर पुलिसिया जोर का इस्तेमाल किया जा रहा है। हम पुलिस से डरने वाले नहीं है। छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और नौजवानों को निष्पक्ष रोजगार के अवसर मिले, बहन बेटियों को सुरक्षित माहौल मिले यही हमारी लड़ाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS