CG News: पढाई के साथ काम भी... तीजा पोरा के मौके पर स्कूली बच्चों ने बनाई कलात्मक वस्तुएं, राज्य भर में बिक रही नन्हे कलाकारों की कलाकृतियां

सोमा शर्मा-नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम नगर के नवापारा में शासकीय हरिहर स्कूल के व्यवसायिक शिक्षा के छात्र पोरा तिहार के अवसर पर मिट्टी के बैल गाड़ी सहित बनाकर विक्रय कर रहे हैं। जिसकी मांग पूरे राज्य भर में बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि, हर तीज त्योहार के अवसर पर हरिहर के व्यवसायिक शिक्षा के मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के छात्र अपनी हुनर कला का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटते हैं। इनके द्वारा बनाया गया हर समान बाजार में अपनी एक अलग ही मांग बनी हुई हैं। इस बार पोरा तिहार में छात्र चैतन्य तारक तथा ओमकार साहू द्वारा बनाए गए मिट्टी के बैल जिसमे गाड़ी भी लगाई गई है। उसकी बिक्री की जा रही है। आपको बता दें कि इन दोनों छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री को भी गोबर के दिए, अन्य संपादकों और राजनेताओं को भी ये बैल विक्रय किए जा चुके हैं।
बच्चों ने बनाई कलात्मक वस्तुएं
छात्रों को लगातार स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने तथा प्रशिक्षण दे रही व्यवसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा ने बताया कि, नगर में इस शिक्षा की लोकप्रियता और महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल में जो छात्र व्यवसायिक विषय नहीं ले पाते हैं। वे बाद में अपनी इन कलाओं के माध्यम से इससे जुड़ रहे है छात्र चैतन्य ,ओमकार भी इसी में शामिल हैं। ऐसे छात्रों के लिए शर्मा द्वारा स्वयं के खर्च से ' नन्हे कारीगर' नाम से प्लेटफार्म बच्चों के लिए बनाया गया है। जिसमे छात्र अपनी वस्तुओं को बनाते हैं और श्रीमती शर्मा द्वारा निजी संपर्क के माध्यम से सामानों की बिक्री करवाई जाती है। इससे मिलने वाली आय से छात्र अपनी ट्यूशन, स्कूल,त्योहार सभी के खर्च को पूरा करते हैं।
कई वरिष्ठ शिक्षक और शिक्षिकाएं रहे उपस्थित
प्रशिक्षिका सोमा तथा उनके छात्रों की इस प्रयास के लिए शाला की प्राचार्य संध्या शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता एफके दानी, एसएन देवांगन, बीएल अवसरिया,विजय गिलहरे, महेश वर्मा,संतोष छाबड़ा, सुषमा यादव,अर्चना रणसिंह सहित सभी स्टाफ ने बधाई दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS